बोकारो:मोदी सरकार के ओर से कृषि सुधार के लिए लाए गए कृषि कानून में किसानों को होने वाले फायदे को बताने के लिए प्रदेश बीजेपी के निर्देश पर सभी जिला मुख्यालयों में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. बोकारो के सेक्टर वन स्थित सांसद कार्यालय में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह ने मीडिया के सामने कृषि कानून से होने वाले फायदे की जानकारी दी. इस मौके पर जिला अध्यक्ष भरत यादव समेत कई नेता मौजूद रहे.
बोकारो में बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कृषि कानून के फायदे के बारे में दी जानकारी - Benefits of agricultural law
कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. कई राजनीतिक दल भी किसानों का इस आंदोलन में साथ दे रहे हैं. किसानों को कानून के फायदे के बारे में बताने के लिए बीजेपी ने अपने नेताओं को जिला मुख्यालय ने प्रेस वार्ता करने का निर्देश दिया है. इसी के तहत बोकारो में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह मीडिया से मुखातिब हुए.
इसे भी पढे़ं: बीजेपी विधायक के आवास को खाली कराने पर कांग्रेस का बयान, कहा- सतत प्रक्रिया के तहत कराया गया खाली
सरोज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों को सशक्त बनाने के लिए कृषि कानून लाया है, जिस प्रकार से कांग्रेस और विपक्षी दल एमएसपी को लेकर किसानों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश विरोधी शक्तियां किसानों के आड़ में आंदोलन को हवा देने का काम कर रही है. उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जेएमएम और कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पूर्व की रघुवर सरकार ने जो किसानों को मजबूत करने के लिए योजनाएं लाई थी, उसे बंद किया जा रहा है, जो सही नहीं है.