झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में  सैकड़ों युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन, मंत्री अमर बाउरी ने किया स्वागत - नरेन्द्र मोदी

भाजपा सदस्यता अभियान के दूसरे दिन बोकारो के चंदनकियारी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान आजसू और कई अन्य पार्टियों के सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा. इस अवसर पर मंत्री अमर बाउरी ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.

बोकारो में  सैकड़ों युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन

By

Published : Jul 22, 2019, 1:24 PM IST

बोकारो: भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर चंदनकियारी के कुमीरडोभा में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. इस कार्यक्रम में आजसू और कई अन्य पार्टियों के सैकड़ों युवाओं ने भाजपा का दामन थामा.

बोकारो में सैकड़ों युवाओं ने थामा बीजेपी का दामन


इस दौरान अमर बाउरी ने कहा कि वर्षों से विकास से वंचित चंदनकियारी क्षेत्र के आमजनों के जीवन-स्तर को सुधारने के लिए भाजपा सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किया गया है. यहां के किसानों के खेत में पानी पहुंचाने के लिए वर्षों से लंबित गवई बराज नहर परियोजना को स्वीकृत करा कर इसे मूर्त रूप दिए जाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
वहीं, बरमसिया में पावरग्रिड सहित पिंडराजोरा, मानपुर आदि जगहों पर चार विद्युत सबस्टेशन का निर्माणकार्य भी काफी तेजी से चल रहा है. जिससे बिजली की दिशा में आत्मनिर्भरता आएगी. इसके अलावा क्षेत्र के सड़कों और शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं.

उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि विरोधियों ने अपने शासनकाल के दौरान कभी भी चंदनकियारी की जनता का भला नहीं सोचा. यदि सोचते तो आज ये मूलभूत समस्याएं बरकरार नहीं रहती. बाउरी ने भाजपा के शासनकाल में चंदनकियारी समेत राज्य में किये गए उल्लेखनीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार के अथक प्रयास से आज राज्य चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details