बोकारो: कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी में 300 करोड़ से अधिक कैश मिलने के बाद झारखंड बीजेपी कांग्रेस और हेमंत सरकार पर हमलावर हो गई है. रविवार को बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर राज्य के सभी जिले में धरना दिया. इसके तहत रविवार को बोकारो के चास चेकपोस्ट के पास बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले की ईडी से जांच करने की मांग की.
बोकारो विधायक ने उच्चस्तरीय जांच की मांग कीः धरना पर बैठे बोकारो के विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि इस मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोला है, यह उसका नतीजा है. कांग्रेस के सांसद और विधायक के पास घोटाले का पैसा घरों में रखा हुआ है. हम चाहते हैं कि इसकी ईडी से जांच करायी जाए और झारखंड सरकार कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू को गिरफ्तार करें. साथ ही इस दौरान विधायक ने मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस्तीफा देने की मांग की.
भाजपा ने सीएम पर भी साधा निशानाःबोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू पुराने कारोबारी हैं यह सही है लेकिन इतनी बड़ी रकम रखना तो गैर कानूनी है. उन्होंने कहा कि इसमें और कई लोग शामिल हैं. कांग्रेस ने उन्हें राज्यसभा का सदस्य बनाया है. इसमें कांग्रेस के शीर्ष लोग शामिल हैं. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री की मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता है.
धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से अधिक कैश बरामदः बताते चलें कि लोकसभा चुनाव के पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 300 करोड़ से ज्यादा राशि बरामद होने के बाद बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया है और इसका भरपूर फायदा उठाने में जुट गई है. इस मामले की चर्चा झारखंड के अलावा दिल्ली तक है. कई सांसदों ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. हालांकि कांग्रेस ने इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देने की बात कही है.