झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में पंडाल के लिए जमीन आवंटन शुल्क प्रबंधन ने दस गुणा बढ़ाया, भाजपा नेता ने की वापस लेने की मांग - बोकारो में पंडाल के लिए जमीन आवंटन शुल्क

दुर्गा पूजा को लेकर पूरे राज्य में उत्साह का माहौल है. पूजा पंडाल को कारीगर अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. ऐसे में बोकारो के पूजा पंडाल समिति के लोगों ने बीएसएल का विरोध करना शुरू कर दिया है. प्रबंधन पर जमीन आवंटन शुल्क में पिछले साल की अपेक्षा 10 गुणा शुल्क बढ़ोतरी का आरोप लगाया है. land allotment fee for pandal in Bokaro

BJP leader opposed increase in land allotment fee for pandal in Bokaro
पंडाल के लिए जमीन आवंटन के नाम पर प्रबंधन ने 10 गुणा बढ़ाया शुल्क

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 2:00 PM IST

जानकारी देते भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य कुमार अमित

बोकारो:दुर्गा पूजा के नाम पर पूजा कमेटी से अधिक पैसे वसूलना बंद करे बोकारो स्टील प्रबंधन. यह बात भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित ने कही है. उन्होंने जनसमस्याओं को लेकर नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार से मिलकर विरोध प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें:दुर्गा पूजा को लेकर बोकारो जिला प्रशासन अलर्ट, डीसी कुलदीप चौधरी ने लिया पंडालों में सुरक्षा इंतजाम का जायजा

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने क्या कहा:भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुमार अमित शहर की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर बोकारो स्टील प्लांट नगर सेवा के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार से मिले. इन जनसमस्याओं पर अमित ने विस्तार से चर्चा की. साथ ही एक ज्ञापन भी सौंपा. अमित ने मुख्य महाप्रबंधक से बोकारो के विभिन्न सेक्टरों में दुर्गा पूजा समितियों से पंडाल के लिए जमीन आवंटन के नाम पर प्रबंधन के द्वारा ली जा रही राशि पर आपत्ति जताई है. इस राशि की तुलना अमित ने इस्लामिक शासन के दौरान ली जाने वाली जजिया कर से की. कहा कि प्रबंधन द्वारा मनामनी राशि ली जा रही है, जो कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे तत्काल बंद किया जाय.

शुल्क में 10 गुणा की बढ़ोतरी:गौरतलब है कि बोकारो स्टील सिटी के विभिन्न सेक्टर में पूजा पंडाल लगाने के लिए बीएसएल द्वारा भूमि आवंटन कराया जाता है. जिसमें लगभग 1100 आवंटन शुल्क लिया जा रहा था. इस वर्ष आवंटन शुल्क बढ़ाकर 11000 कर दिया गया है. कुमार अमित ने इसे अविलंब बंद करते हुए पूर्व की व्यवस्था बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पूर्व में पूजा समितियां से जमीन आवंटन करने के नाम पर 1100 रुपये लिया जाता था जबकि वर्तमान आवंटन राशि को 10 गुणा बढ़ाकर 11000 रुपये कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details