झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो उपचुनाव में भाजपा ने जीत का किया दावा, विधायक भानुप्रताप शाही बोले,-भारी मतों से जीतेंगे बाटुल - विधायक भानुप्रताप शाही

झारखंड में 2 सीटों के उपचुनाव के लिए सियासी पारा दिन प्रतिदिन तेज हो रहा है. बेरमो उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में विधायक भानुप्रताप शाही ने प्रचार करते हुए पार्टी की भारी मतों से जीत का दावा किया.

बेरमो उपचुनाव
बेरमो उपचुनाव

By

Published : Oct 12, 2020, 8:42 PM IST

बोकारोः भाजपा से योगेश्वर महतो बाटुल को बेरमो विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी घोषित किया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री व चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी और भवनाथपुर विधायक भानुप्रताप शाही ने भाजपा प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल के पक्ष में जनसंपर्क किया.

देखें पूरी खबर.

बातचीत के क्रम में भानुप्रताप शाही ने कहा कि बेरमो में होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने योगेश्वर महतो बाटुल को प्रत्याशी घोषित किया है. प्रत्याशी बनने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.

साथ ही कहा कि भाजपा में प्रत्याशी नहीं कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं. बेरमो में होने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी 40,000 से अधिक मतों से विजयी होंगे.

वही पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला कहा कि इस 10 महीने के कार्यकाल में झारखंड में एक भी विकास का एक भी कार्य नहीं हुआ, बल्कि हत्या, लूट और बलात्कार की घटना बढ़ी है जिससे आम जनता परेशान है.

यह भी पढ़ेंःशहीद के परिवार को 10 लाख का अनुदान राशि और नियुक्ति प्रस्ताव, सीएम हेमंत सोरेन ने दी मंजूरी

जनता इस बार बदलाव लाना चाहती है. भाजपा उपचुनाव में सरकार की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करेगी. गठबंधन पर उन्होंने कहा कि भाजपा और आजसू पुराने साथी है अलग झारखंड राज्य की लड़ाई दोनों ने मिलकर लड़ी है.

भाजपा और आजसू इस जनविरोधी सरकार के खिलाफ मिलकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेंगे. साथ ही कहा कि उपचुनाव में भाजपा के समर्थन का निर्णय लिया है.

भाजपा सहयोगी दल आजसू और जनता के समर्थन से दोनों सीट जीत हासिल करेंगे. इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद महतो, जगन्नाथ राम, विक्रम पांडे, धनेश्वर महतो, कमलेश महतो, सांसद प्रतिनिधि दिपक महतो आदि मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details