बोकारोः बुधवार को झारखंड सरकार में मंत्री और बोकारो के चंदनकियारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने चास अनुमंडल कार्यालय में 2 सेटों में नामांकन किया. इस दौरान उनके साथ बीजेपी नेता जय देव राय और अनुकूल ओझा समेत जिले के आला बीजेपी नेता मौजूद रहे. अमर कुमार बाउरी के नामांकन में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी. चंदनकियारी से अनुमंडल कार्यालय तक कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ इतनी थी कि अनुमंडल कार्यालय के सामने का मुख्य हाईवे जाम हो गया. जिसके बाद प्रशासन को जाम हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
2014 में झाविमो के टिकट पर चुनाव जीते थे
नामांकन करने के बाद अमर बाउरी ने अपने राजनीतिक गुरु समरेश सिंह का पैर छूकर आशीर्वाद लिया. बोकारो के चंदनकियारी में इस बार मुकाबला दिलचस्प हो गया है. बीजेपी ने जहां अमर बाउरी को अपना उम्मीदवार बनाया है तो वहीं कभी बीजेपी की सहयोगी रही, आजसू पार्टी ने पूर्व विधायक और मंत्री उमाकांत रजक को टिकट दिया है. इसके साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने यहां युवा उम्मीदवार विजय रजवार को अपना प्रत्याशी बनाया है.