बोकारोः राज्य में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है. जिला प्रशासन भी इसको लेकर सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में जिले के सिटी पार्क में एक मृत कौआ पाया गया है. इसके बाद शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो चुका है.
इसे भी पढ़ें-DVC का अल्टीमेटम, बकाया नहीं दिया तो होगा ब्लैक आउट
बर्ड फ्लू को लेकर कई सिमटम
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉक्टर तेज कुमार बैठा ने कहा कि जरूरी नहीं है कि सभी में बर्ड फ्लू पाया जाए, लेकिन एहतियात के तौर पर मरे हुए पक्षी का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू को लेकर कई लक्षण हैं, जैसे कि पक्षी का सर मुड़ा हुआ पाया जाना, अगर इस तरह का लक्षण मरने वाले पक्षी में पाया जाता है तो इसे बर्ड फ्लू से हुई मौत मान सकते हैं. उन्होंने बताया कि अगर थोड़ी सी सावधानी बढ़ा दी जाए तो इस संक्रमण से हम बच सकते हैं. एक कौअे की मौत से पशुपालन विभाग ने अपने सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि अपने-अपने इलाके में मुर्गी पालन करने वाले को सुरक्षित होकर काम करने की जरूरत है.