झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सोरेन को ईडी का पत्र मिलने पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- सीएम का किया जा रहा सम्मान - हेमंत को ईडी का पत्र

ED letter to Hemant Soren. सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने पत्र लिखकर पूछा है कि उनका बयान कब और कहां दर्ज किया जा सकता है. ईडी ने इस पत्र को समन की तरह लेने की बात भी कही है. इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि यह ईडी द्वारा सीएम का सम्मान किया जा रहा है.

biranchi narayan
biranchi narayan

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2023, 12:27 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 1:14 PM IST

बीजेपी विधायक बिरंची नारायण का बयान

बोकारो:सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से सातवां समन देने की बात की जा रही है. दरअसल ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए समय और जगह देने की बात कही गई है. पत्र में लिखा गया है कि सीएम ये बताएं की जमीन घोटाला मामले में उनसे कब और कहां पूछताछ की जा सकती है. पत्र में ये भी लिखा है कि उनसे पूछताछ नहीं होने से इस मामले में जांच प्रभावित हो रही है. ऐसे में उन्हें दो दिनों के अंदर वक्त और जगह बताना चाहिए.

ईडी की तरफ से सीएम को भेजे गए इस पत्र को सातवां समन माना जा रहा है. इस मामले में बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया है. यही कारण है कि उन्हें समय देते हुए उनके बताए स्थान पर जाकर पूछताछ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसा आम आदमी के साथ नहीं हो सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री को इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने ईडी के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया.

हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल पूरे होने पर 4 साल बेमिसाल का नारा दे दिया गया है. लेकिन भाजपा इसे पूरी तरह से खारिज कर रही है. भाजपा के बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने अपने आवासीय कार्यालय में सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब के साथ हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल की. उन्होंने अपने किसी भी वादे को पूरा करने का काम नहीं किया.

बिरंची नारायण ने कहा कि सरकार ने बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया, संविदा कर्मियों को परमानेंट नहीं किया गया और बेरोजगारों को रोजगार तक नहीं दिया जा रहा है. सरकार ने 70 हजार करोड़ की लूट की है. उन्होंने कहा कि आज कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल है और लोगों से विदेशों में बैठकर रंगदारी की मांग की जा रही है. उन्होंने कहा कि नया वर्ष झारखंड के लिए नया सवेरा लेकर आएगा.

ये भी पढ़ें:

बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने साधा निशाना, कहा- घुसपैठ पर चुप्पी साधे बैठी है हेमंत सरकार

'प्रदीप यादव के इशारे पर स्पीकर करते हैं काम, कहते हैं, स्टैंड-अप तो स्टैंड-अप, सीट डाउन तो सीट डाउन,' बिरंची नारायण का बड़ा आरोप

Last Updated : Dec 30, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details