बोकारो:सीएम हेमंत सोरेन को ईडी की तरफ से सातवां समन देने की बात की जा रही है. दरअसल ईडी ने सीएम को पत्र लिखकर पूछताछ के लिए समय और जगह देने की बात कही गई है. पत्र में लिखा गया है कि सीएम ये बताएं की जमीन घोटाला मामले में उनसे कब और कहां पूछताछ की जा सकती है. पत्र में ये भी लिखा है कि उनसे पूछताछ नहीं होने से इस मामले में जांच प्रभावित हो रही है. ऐसे में उन्हें दो दिनों के अंदर वक्त और जगह बताना चाहिए.
ईडी की तरफ से सीएम को भेजे गए इस पत्र को सातवां समन माना जा रहा है. इस मामले में बीजेपी के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ईडी ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया है. यही कारण है कि उन्हें समय देते हुए उनके बताए स्थान पर जाकर पूछताछ करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि ऐसा आम आदमी के साथ नहीं हो सकता है. ऐसे में मुख्यमंत्री को इसका सम्मान करना चाहिए. उन्होंने ईडी के अधिकारियों को भी धन्यवाद दिया.
हेमंत सोरेन सरकार के 4 साल पूरे होने पर 4 साल बेमिसाल का नारा दे दिया गया है. लेकिन भाजपा इसे पूरी तरह से खारिज कर रही है. भाजपा के बोकारो विधायक बिरंचि नारायण ने अपने आवासीय कार्यालय में सरकार को पूरी तरह से फेल बताया है. उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब के साथ हेमंत सोरेन ने सत्ता हासिल की. उन्होंने अपने किसी भी वादे को पूरा करने का काम नहीं किया.