बोकारोः बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कथारा चौक स्थित गोकुल स्वीट के पास से दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इसको लेकर बाइक मालिक ने चोरी की शिकायत थाने में की. इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. इधर बाइक चोरी की पूरी घटना एक दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज लेकर अपराधी को गिरफ्तार करने की कवायद शुरू कर दी है.
बोकारो के कथारा चौक से बाइक चोरी, घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद - बोकारो न्यूज
बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधी ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है. यह घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच-पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ेंःबोकारो की हरला थाना पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक भी बरामद
मिली जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल इलाके के रहने वाले शमशुल हक हिंदुस्तान मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करते हैं. शमशुल दुकान में ड्यूटी करने बाइक से पहुंचे. बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर काम करने चले गए. दो-तीन घंटे बाद शमसुल खाना खाने के लिए बाहर निकले तो बाइक नहीं दिखी. इसके बाद आपसाप पता किया. लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. इसी दौरान एक दुकान के सीसीटीवी में फुटेज देखा, तब उसकी बाइक की चोरी का मामला समझ में आया. थर्मल थाना प्रभारी ने बताया कि बाइक चोरी की लिखित शिकायत मिली है. शिकायत पर अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज मिला है. इसके आधार पर अपराधी को पहचान कर गिरफ्तार की कार्रवाई की जाएगी.