बोकारो: भूखल घासी के बेटे 18 वर्षीय नीतीश की आज सुबह मौत हो गई. कहा जा रहा है की बच्ची जो एनीमिया पीड़ित है, उसको ब्लड चढ़ाया गया था. वह अभी ठीक है. मृतक के जीजाजी का कहना है कि नीतिश को भूख कई दिनों से नहीं लग रही थी. यहां पर आने के बाद उसे बुखार आ रहा था.
बोकारो में भूखल घासी के बेटे की मौत, हार्ट फेल बताया जा रहा कारण - Uproar over the death of Bhukal Ghasi in the assembly
बोकारो में दो माह पूर्व कसमार प्रखंड के मधुकरपुर के रहने वाले भूखल घासी की मौत कथित भूख से मौत हो गई थी. मामला मीडिया में आने के बाद खूब सुर्खियों में रहा था. उन्हीं के दो बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद कसमार के बीडीओ के द्वारा 14 दिन पूर्व 18 वर्षीय नीतीश और 13 साल की राखी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
चिकित्सक उसका इलाज कर रहे थे, लेकिन आज अचानक सुबह सात बजे उसकी मौत हो गई. इलाज में किसी तरह की कोई कोताही नहीं होने की बात परिजन कह रहे हैं. वहीं, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक का कहना है कि नीतीश की मौत अचानक हार्ट फेल हो जाने की वजह से हुई है. बीते तीन-चार दिनों से उसको बुखार आ रहा था. जांच में किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं थी. कोरोना जैसी बीमारी से भी सीएस ने इंकार किया. वहीं, बच्ची को एनीमिया पीड़ित बताते हुए ब्लड चढ़ाने की बात कही.
बता दें कि दो माह पूर्व जब भूखल घासी की मौत हुई थी, तो मामले में सरकार की ओर से जांच के लिए के एक प्रतिनिधिमंडल कसमार भेजा था. साथ ही जिले के डीसी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी घटना के बाद गांव पहुंचे थे और परिवार को खाने पीने के साथ राशन कार्ड की भी व्यवस्था कराई गई थी. मामले में विपक्ष के द्वारा विधानसभा में भूखल घासी की मौत को लेकर हंगामा भी खूब हुआ था. साथ ही दोषियों पर कारवाई की मांग भी सदन में विपक्ष के द्वारा उठाई गई थी.