झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: जर्जर सड़क पर बीजेपी नेताओं ने की धान रोपनी, स्टील प्लांट प्रबंधन से की मरम्मती की मांग - बोकारो में नयामोड़ कुर्मिडीह सडक जर्जर हुआ

बोकारो में नयामोड़-कुर्मिडीह सड़क पर बीजेपी नेताओं ने धान रोपनी किया. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यह सड़क बोकारो स्टील प्रबंधन की है और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी बोकारो स्टील प्रबंधन का ही है, लेकिन प्रबंधन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने स्टील प्रबंधन से जल्द सड़क की मरम्मती की मांग की.

bgp-leaders-plant-paddy-on-road-in-bokaro
सड़क पर धान रोपनी

By

Published : Aug 18, 2020, 4:58 PM IST

बोकारो: जिले में नयामोड़-कुर्मिडीह सड़क जर्जर हो गया है, जिस सड़क की स्टील प्लांट की ओर से मरम्मत नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर बीजेपी माराफारी मंडल के नेताओं ने स्टील प्लांट का विरोध करते हुए सड़क पर ही धान रोपनी किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

देखें पूरी खबर

बीजेपी नेताओं ने नयामोड़-कुर्मिडीह सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों पर प्रशासन और बोकारो स्टील प्रबंधन का ध्यान आकर्षित कराने के लिए धान रोपनी किया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि बोकारो स्टील प्रबंधन की यह सड़क है और इसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी बोकारो स्टील प्रबंधन का ही है, ऐसे में जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से आने-जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इसे भी पढे़ं:- बोकारोः NH-23 के टोल पर फास्टैग के उपयोग से गाड़ियों की भीड़ हुई कम, नहीं लग रही कतारें


वहीं इस रास्ते से गुजरने वाले आम लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढों में तब्दील हो गया है और जगह-जगह पानी भर गया है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, कभी-कभी इसमें गिरकर लोग घायल भी हो जाते हैं. लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मती की जाए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details