बोकारो:तीन नवंबर को होने वाले बेरमो विधानसभा के उपचुनाव के मतदान की पूरी तैयारी कर ली गई है. बेरमो विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी अनंत कुमार सह अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो तेनुघाट ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि पूरे विधानसभा में 31,2,212 मतदाता है जो अपने मत का प्रयोग करेंगे, जिसमें महिला मतदाता की संख्या 14,8,017 पुरुष मतदाताओं की संख्या 16,4,194 और अन्य 01है. कुल 468 मतदान केंद्र पर वोट डाले जायंगे. पुराने बूथों की संख्या 356 थी लेकिन कोरोना काल में 112 मतदान केंद्र अतिरिक्त बनाये गए हैं ये मतदान केंद्र 234 भवनों में संचालित होंगे.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस ने सांसद दीपक प्रकाश के बयान की आलोचना की, कहा- बीजेपी नेताओं को धन-बल का गुमान
पूरे विधानसभा को एक क्लस्टर में रखा गया है जिसमें 100 अति संवेदनशील बूथ, 255 संवेदनशील और सामान्य 113 बूथ है जिसमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 4,887 है. वहीं, 80 वर्षों से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 2,620 है. मॉडल बूथों की संख्या 31 है. पोस्टल बैलेट के माध्यम से 2,343 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग कर चुका है. शेष दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग करेंगे.
कुल उम्मीदवारों की संख्या 16 है और एक नोटा को लेकर दो ईवीएम उपयोग में लाये जाएंगे. पूरे विधानसभा में चार आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कांग्रेस के विरुद्ध दो, भाजपा के विरुद्ध एक और अन्य के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है.
निर्वाची पदाधिकारी कुमार ने बताया कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए हजारों लोगों के विरुद्ध धारा 107 की कार्रवाई की गई है. उसमें बॉन्ड नहीं लिया गया है. उन्होंने मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की है. कोरोना से बचने के लिए सभी बूथों पर कारगर व्यवस्था की गई है. मतदातओं को मास्क और ग्लव्स लगा कर मत का प्रयोग करना है.