झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Road Accident in Bokaro: बेरमो थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड की मौत - बेरमो थाना में शोक की लहर

बोकारो में सड़क दुर्घटना हुई है. जिसमें बेरमो थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड की मौत हो गयी है. फूसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के तांतरी में हुए सड़क हादसे में मौत से बेरमो थाना में शोक की लहर है.

bermo-police-station-incharge-bodyguard-died-in-road-accident-in-bokaro
बोकारो

By

Published : May 15, 2022, 2:07 PM IST

बोकारोः जिला के बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी शैलेश चौहान के बॉडीगार्ड सुरेंद्र यादव की मौत शनिवार की देर रात्रि फूसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के तांतरी इलाके में सड़क दुर्घटना हो गयी. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुरेंद्र चुनाव कार्य मे ड्यूटी कर वापस बेरमो थाना लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया. जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. इसको लेकर पुलिसकर्मी शोकाकुल हैं.

इसे भी पढ़ें- पलामू के 6 लोगों की बिहार के नबीनगर में मौत, नहर में कार गिरने से हादसा

बोकारो में सड़ दुर्घटना में बेरमो थाना प्रभारी के बॉडीगार्ड की मौत हो गयी है. फूसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग के तांतरी में हुई दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 नंबर के एंबुलेंस की मदद से बोकारो जनरल हॉस्पिटल भिजवाया. रात होने के चलते किस गाड़ी से दुर्घटना हुई यह नहीं पता चल पाया. इस घटना को लेकर बेरमो थाना में शोक की लहर है. बॉडीगार्ड सुरेंद्र यादव पलामू जिला के जपला का निवासी है.

बॉडीगार्ड सुरेंद्र यादव की फाइल फोटो

इस घटना को लेकर बेरमो थाना प्रभारी शैलेश चौहान, महिला थाना प्रभारी गुलाब किसपोट्टा, एसआई मुस्ताक आलम, गुलशन कुमार, सुभाष कुमार, प्रेम कुमार, एएसआई राजकिशोर महतो, राधेश्याम, मनोज झा, नवीन कुमार समेत सभी पुलिस वालों ने शोक व्यक्त किया है. बॉडीगार्ड सुरेंद्र यादव आरक्षी के पद पर कार्यरत हैं. बेरमो थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने बताया कि घटना काफी दुखद है. हादसे को लेकर कार्रवाई के बारे में उन्होंने बताया कि किस गाड़ी से दुर्घटना हुई है, इस बात की जानकारी के लिए उस समय के हिसाब से सीसीटीवी फुटेज में देखने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुरेंद्र उनके साथ पेटरवार प्रखंड के चुनाव ड्यूटी मे कार्यरत थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details