बोकारो: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर एसडीओ कार्यालय में दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी दबेश चक्रवर्ती, दुर्गापुर पूर्वी विधानसभा से गठबंधन दल के सीपीआई (एम) प्रत्याशी आभास रॉय चौधरी, रानीगंज विधानसभा से सीपीआई (एम) प्रत्याशी विनोद दास गुप्ता और पांडेश्वर विधानसभा से सीपीआई (एम) प्रत्याशी सुभाष बाउरी ने नामांकन दाखिल किया.
ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा उपचुनाव: नाम वापसी की तारीख खत्म, 6 प्रत्याशियों के बीच होगा मुकाबला
महागठबंधन के पक्ष में दिख रहा रुझान
इस अवसर पर पश्चिम वर्धमान जिले के एआईसीसी ऑब्जर्वर सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनुप सिंह शामिल हुए. नामांकन कार्यक्रम के बाद सीपीआई (एम) कार्यालय में गठबंधन के सभी प्रत्याशी और वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. नामांकन के दौरान महागठबंधन कार्यकर्ताओं का जोश देखते हुए बतौर एआईसीसी ऑब्जर्वर सह बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि जनता का रुझान कांग्रेस और महागठबंधन के पक्ष में दिख रहा है, क्योंकि जीत का आसार इसी बात से पुख्ता हो जाता है कि यह क्षेत्र मजदूर और किसान बाहुल्य है. यहां शुरू से ही कांग्रेस के परंपरागत मतदाता हैं.
विधायक ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है, जबकि दोनों की आपसी रंजिश में सर्वश्रेष्ठ परिचय रहने वाला पश्चिम बंगाल राज्य आज अपराधी गतिविधि और राजनीति विद्रोह के चलते जाता है.