बोकारो: रोजगार की तलाश में पलायन का दंश झेल रहा बोकारो जिला का शायद ही कोई प्रखंड है जहां हर सप्ताह किसी न किसी युवक का शव उसके गांव नहीं पहुंचता हो. बेरमो थाना क्षेत्र के चौहान मोहल्ला में भी कुछ ऐसा ही हुआ है. यहां के रहने वाले 42 साल के हीरालाल नोनिया भी पलायन की भेंट चढ़ गया. उड़ीसा में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले हीरालाल नोनिया की मौत हार्ट अटैक से हो गई है.
बेरमो के हीरालाल नोनिया का उड़ीसा में हार्ट अटैक से मौत, गांव में पसरा मातम - बोकारो की खबर
रोजगार की तलाश में उड़ीसा गए बोकारो के एक व्यक्ति हीरालाल नोनिया की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में बंद खदान से मिला इंटर की छात्रा का शव, 4 दिनों से थी लापता
हीरालाल नोनिया की मौत के बाद उनका परिवार सदमे में है. मां जहां छाती पीटकर विलाप कर रही है वहीं भाई और बहनों का भी बुरा हाल है. हीरालाल उड़ीसा में एक प्राइवेट कंपनी में सर्वेयर के पद पर काम कर रहे थे. लेकिन अचानए आए हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई. हीरालाल का शव बेरमो पहुंचने के बाद पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है. शव पहुंचने के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने घर में भीड़ लगी हुई है.