झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020: कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह जीते - बेरमो उपचुनाव ताजा अपडेट

bermo assembly seat by-election 2020 counting live update
बेरमो विधानसभा सीट का मतगणना लाइव

By

Published : Nov 10, 2020, 6:41 AM IST

Updated : Nov 10, 2020, 3:55 PM IST

15:51 November 10

कुमार जयमंगल सिंह ने की जीत हासिल

कुमार जयमंगल

  • उम्र 35
  • नन मैट्रिक
  • कुल संपत्ति 1.73 करोड़
  • पार्टी-कांग्रेस
  • कुमार जयमंगल पहली बार चुनावी मैदान में हैं.
  • पिता राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन के बाद कांग्रेस ने उन्हें बेरमो से उम्मीदवार बनाया है.
  • राजेंद्र सिंह के निधन होने के बाद इंटक की अधिकतर ट्रेड यूनियनों की कमान जयमंगल को दी जा चुकी है.
  • वहीं बेरमो प्रत्याशी कुमार जयमंगल भी पूर्व में यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं.

15:37 November 10

आखरी राउंड की गिनती पूरी

बेरमो विधानसभा उपचुनाव के आखरी राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. 17वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह 14249 मतों से जीत हासिल की.

15:25 November 10

16वें राउंड की गिनती पूरी

कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह बरकरार है. 16वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 12583 मतों से आगे चल रहे हैं. कांग्रेस को 87473, बीजेपी को 74890 वोट मिले हैं.

15:13 November 10

15वें राउंड की गिनती पूरी

15वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 14004 मतों से आगे चल रहे हैं

15:12 November 10

14वें राउंड की गिनती पूरी

14वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 13038 मतों से आगे चल रहे हैं. 

13:50 November 10

13वें राउंड की गिनती पूरी

13वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 13043 मतों से आगे चल रहे हैं. 13वें राउंड तक वोटों की गिनती में कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह को 70892, बीजेपी उम्मीदवार योगेश्वर महतो को 57848 वोट मिले हैं. इस तरह कांग्रेस के कुमार जयमंगल सिंह 13043 मतों से आगे चल रहे हैं

13:24 November 10

12वें राउंड की गिनती पूरी

12वें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 12754 मतों से आगे चल रहे हैं. 

13:01 November 10

ग्यारहवें राउंड की गिनती पूरी

ग्यारहवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 11756 मतों से आगे चल रहे हैं. 

12:40 November 10

दसवें राउंड की गिनती पूरी

दसवें राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 10398 मतों से आगे चल रहे हैं. अब तक कांग्रेस प्रत्याशी 52638 मत से आगे जबकि बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो 42238 मत से पीछे चल रहे हैं.

12:27 November 10

9वें राउंड की गिनती पूरी

9वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 9396 मतों से आगे चल रहे हैं.

12:10 November 10

आठवां राउंड की गिनती पूरी

आठवां राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 9024 मतों से आगे चल रहे हैं.

11:57 November 10

सातवां राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह आगे

सातवां राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 7681 वोट से आगे

11:33 November 10

छठे राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह आगे

छठे राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 7135 मतों से आगे चल रहे हैं.

11:18 November 10

पांचवे राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह आगे

पांचवे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी आगे

पांचवे राउंड की गिनती पूरी, पांचवे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 3838 मतों से आगे चल रहे हैं.

10:57 November 10

चौथे राउंड की गिनती पूरी, कांग्रेस प्रत्याशी आगे

तीसरे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी आगे

चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. चौथे राउंड तक कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह 3838 मतों से आगे चल रहे हैं.

10:25 November 10

तीसरे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी आगे

बेरमो में तीसरे राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल 507 वोटों से आगे.

09:24 November 10

सेकेंड राउंड में कांग्रेस के कुमार जयमंगल 446 वोटों से आगे

08:30 November 10

बेरमो विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू, 17 राउंड में होगी वोटों की गिनती

बेरमो विधानसभा सीट पर मतगणना शुरू

बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. आज यहां 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. बेरमो में मुख्य रूप से 2 उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर है, जिसमें कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल सिंह और भाजपा के योगेश्वर महतो बाटुल आमने-सामने हैं. यह मतगणना 17 राउंड में होगी है. जिसके लिए 28 टेबल बनाए गए हैं.

06:10 November 10

बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020 का परिणाम आज

बेरमो विधानसभा उपचुनाव 2020: वैलेट पेपर से मतगणना शुरू

बोकारोः बेरमो विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए आज मतों की गिनती हो रही है. मतगणना अब से थोड़ी देर में शुरु होगी. बेरमो में मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी से प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल हैं, वहीं कांग्रेस से प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह है. बेरमो सीट पर 3 नवंबर को हुए मतदान में 60 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था. यह सीट विधायक राजेंद्र सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी.

Last Updated : Nov 10, 2020, 3:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details