झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: सैलून संचालकों का अनिश्चितकालीन धरना, सरकार से सहायता की मांग - बोकारो में सैलून खोलने की मांग को लेकर नाई समाज का अनिश्चितकाल धरना

बोकारो के सैलून संचालकों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. सैलून संचालकों का कहना है कि 4 महीने बीत जाने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार ने उन लोगों को किसी प्रकार की सहायता नहीं मिली है, जिसके कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.

नाई समाज का अनिश्चितकाल धरना
नाई समाज का अनिश्चितकाल धरना

By

Published : Jul 30, 2020, 5:01 PM IST

बोकारो: जिले के सैलून संचालकों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ बोकारो उपायुक्त कार्यालय के पास अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इससे पहले भी सैलून संचालकों ने उपायुक्त से मिलकर सैलूनों को खोलने का आदेश मांगा था, लेकिन किसी प्रकार का आदेश मिलता नहीं देख गुरुवार से सैलून संचालकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-कोरोना ने काटी सरकार की जेब, मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10420 कलेक्ट

इस दौरान उपायुक्त कार्यालय के सामने सैलून संचालक और वहां काम करने वाले लोगों ने धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सैलून संचालकों का कहना है कि सभी प्रदेशों में सैलून संचालकों को राज्य सरकार सहायता मुहैया करा रही है, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी केंद्र और राज्य सरकार ने उन लोगों को किसी प्रकार की सहायता नहीं दी है, जिसके कारण उनके सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वे चाहते हैं कि राज्य सरकार उन लोगों की सुध ले और सहायता मुहैया कराए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details