झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चंदनकियारी में पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ की आम सभा, रेलवे के निजीकरण किया विरोध - बोकारो में रेलवे के निजीकरण को लेकर विरोध

बोकारो में पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने आम सभा का आयोजन किया. इस आयोजन में मंडल सचिव राजेश्वर महतो ने रेलवे के निजीकरण को लेकर केंद्र सरकार के फैसले का विरोध किया.

Backward Class Employees Association held general meeting in Chandankiyari
चंदनकियारी में पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ का आम सभा

By

Published : Feb 16, 2020, 8:41 PM IST

बोकारो: दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के भोजूडीह में अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया. जिसका समापन कार्यक्रम मंडल सचिव की अध्यक्षता में हुआ. इस कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.

देखें पूरी खबर

मंडल सचिव राजेश्वर महतो ने बताया कि भोजूडीह में एक शाखा का गठन देशहित और राज्यहित के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि यह शाखा पूरी ईमानदारी के साथ रेलवे को अपनी सेवा देने के साथ-साथ मजदूरों के शोषण पर रोक लगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने जा रही है, जो उचित नहीं है.

इसे भी पढ़ें:-हाथ लगाने से ही टूट रही प्लस टू स्कूल की दीवारें, सरकारी पैसों के बंदरबांट का लगा आरोप

राजेश्वर महतो ने कहा कि रेलवे देश की शान है, जिसे निजी हाथों में कतई नहीं देना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले अलग से रेलवे का बजट पास किया जाता था, अब ऐसा नहीं हो रहा है. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार, अशोक कुमार, आनंद कुमार, रवानी प्रामाणिक, हलधर गोराई, दिलीप ठाकुर समेत अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details