बोकारो: दक्षिण पूर्व रेलवे आद्रा मंडल के भोजूडीह में अन्य पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ ने द्वितीय वार्षिक आम सभा का आयोजन किया. जिसका समापन कार्यक्रम मंडल सचिव की अध्यक्षता में हुआ. इस कार्यक्रम में सैकड़ों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया.
मंडल सचिव राजेश्वर महतो ने बताया कि भोजूडीह में एक शाखा का गठन देशहित और राज्यहित के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि यह शाखा पूरी ईमानदारी के साथ रेलवे को अपनी सेवा देने के साथ-साथ मजदूरों के शोषण पर रोक लगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने जा रही है, जो उचित नहीं है.