झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री बनाए जाने की घोषणा पर बोलीं स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी, पति के सपने को करूंगी पूरा - स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी

स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा के बाद से ही बोकारो में उनके समर्थकों में उत्साह नजर आ रहा है. वहीं डुमरी विधानसभा क्षेत्र में भी लोगों में उत्साह है. मंत्री बनाने की घोषणा पर बेबी देवी ने कहा कि वो अपने पति जगरनाथ महतो के अधूरे सपने को पूरा करेंगी.

baby-devi-says-she-will-fulfill-her-late-husband-jagarnath-mahto-dreams
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 2, 2023, 3:55 PM IST

Updated : Jul 2, 2023, 6:52 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः लोगों के टाइगर दा और प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के लगभग दो महीने बाद उनकी पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा कर दी गयी. इससे डुमरी विधानसभा क्षेत्र में उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी है. वहीं स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने कहा कि वो सरकार के साथ मिलकर अपने पति के सपने को पूरा करेंगी.

इसे भी पढ़ें- स्व. जगरनाथ महतो की पत्नी बनेंगी मंत्री, 3 जुलाई को राजभवन में दिलाई जाएगी शपथ

जगरनाथ महतो के निधन के दो महीने बीत जाने के बाद भी राज्य सरकार द्वारा कोई निर्णय नहीं लिए जाने से समर्थकों के बीच निराशा व्याप्त थी. डुमरी के लोग और जगरनाथ महतो के समर्थकों को उम्मीद थी कि उनके पुत्र या पत्नी को मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा, आखिरकार वही हुआ. शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने कैबिनेट में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को जगह देने की घोषणा की.

सोमवार को रांची में बेबी देवी मंत्री पद की शपथ लेंगी. बेबी देवी को मंत्री बनाये जाने की घोषणा को लेकर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन और सीएम हेमंत सोरेन का जो भी आदेश होगा वह उनका पालन करेंगी. साथ ही क्षेत्र की जनता की सेवा करेंगी और अपने पति के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए लगातार काम करेंगी.

उपचुनाव में झामुमो को मिल सकता है लाभः कई तरह की अटकलों पर विराम लगाते हुए अंततः राज्य के भूतपूर्व शिक्षा मंत्री व डुमरी के पूर्व विधायक स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा हो गई है. हेमंत सरकार में वह 11वीं मंत्री होंगी. वहीं कुर्मी (महतो) जाति से वो राज्य की पहली महिला मंत्री बनेंगी. सूत्रों के अनुसार जगरनाथ महतो के निधन के बाद से ही उनके पुत्र को मंत्री पद मिलने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे. खासकर मधुपुर के विधायक और झारखंड सरकार के मंत्री रहे स्वर्गीय मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद उनके पुत्र हफीजुल हसन अंसारी को मंत्री पद मिलने के बाद लोग सरकार से इसी प्रकार की उम्मीद कर रहे थे.

उपचुनाव की तैयारीः डुमरी विधानसभा उपचुनाव की तैयारी भी शुरू हो चुकी है. पिछले चुनावों की तरह इस बार भी यहां झामुमो और आजसू प्रत्याशी के बीच आमने-सामने के मुकाबले के आसार दिख रहे हैं. झामुमो की ओर से जगरनाथ महतो की पत्नी या उनके पुत्र के प्रत्याशी होने की संभावना अधिक है. वहीं आजसू ने भी यहां चुनाव मैदान में उतरने की अपनी तैयारी शुरू कर दी है. बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा के बाद आजसू के खेमे में बेचैनी बढ़ गई है. क्योंकि इतना तो तय है कि बेबी देवी के मंत्री बनने से यहां झामुमो अधिक मजबूत होकर चुनाव मैदान में उतरेगा. उनके कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दोगुना होगा, इसे नकारा नहीं जा सकता. दूसरी ओर, जगरनाथ महतो के पुत्र अथवा पत्नी के प्रत्याशी बनने से उन्हें सहानुभूति वोट का फायदा मिलने की बात को भी नकारा नहीं जा सकता. यही कारण है कि बेबी देवी को मंत्री बनाने की घोषणा कई मायने में महत्वपूर्ण मानी का रही है.

Last Updated : Jul 2, 2023, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details