बोकारोः राज्य की हेमंत सरकार को बर्खास्त करने के लिए देश के राष्ट्रपति और झारखंड के राज्यपाल से बीजेपी गुहार लगाएगी. बोकारो के सेक्टर चार में भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा जाति मोर्चा के कार्यक्रम में शिरकत करने आए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने रविवार मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है.
राष्ट्रपति से करेंगे हेमंत सरकार को बर्खास्त करने की मांगः बाबूलाल मरांडी - झारखंड न्यूज
भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि राज्य की सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार की आगोश में है. पार्टी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि मौजूदा सरकार काम करने के बजाए कमाने में जुटी हुई है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ढ़ाई वर्ष हो गए हैं हेमंत की सरकार बने, लेकिन आज तक राज्य की हालत नहीं सुधरी, ना ही सड़क बनी ना ही बिजली की स्थिति सुधरी और ना ही पानी की स्थिति में कोई सुधार हो सका. यानी कि कोई विकास के कार्य में बढ़ोतरी नहीं हुई. बल्कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है. चोरी, डकैती, अपहरण, हत्या यहां तक की बहू बेटियों की भी इज्जत सुरक्षित नहीं है.
इतना ही नहीं ढाई साल में आखिर क्या हुआ. जनता ने सरकार को, हेमंत सोरेन को काम करने के लिए चुना था. लेकिन यह तो कमाने में लग गए. लोहा चोरी करवा रहे हैं, कोयला चोरी करवा रहे हैं पत्थर व बालू चोरी करवा रहे हैं. वह बस इसी में लगे हुए हैं और हालत यह हो गई कि ईडी ने एक सचिव के दफ्तर में उनके ठिकाने पर छापा मारा तो करोड़ों रुपए मिल गए. हेमंत सोरेन उसके बाद तिलमिला गए तो क्या क्या बोला. राज्य में लूट चल रही है आज भी हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार से ईडी की पूछताछ चल रही है. उनके विधायक प्रतिनिधि जेल में बंद है और वह चुप हैं. जो सरकार इतने करप्शन में डूबी हुई हो, काम नहीं करे तो उनको तो त्यागपत्र दे देना चाहिए और अगर त्यागपत्र नहीं देंगे तो हम राष्ट्रपति से कहेंगे कि इनको बर्खास्त करें. उन्होंने इस पर राज्यपाल से भी मुलाकात की है.