सभा को संबोधित करते बाबूलाल मरांडी बोकारो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संकल्प यात्रा के छठे चरण में शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. जहां उन्होंने सेक्टर 12 स्थित मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मातृ शक्ति को पहचानने का काम किया. यही कारण है कि लोकसभा और विधानसभा में 33 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देने के लिए कानून बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नवरात्र शुरू होने वाला है.
ये भी पढ़ें:बाबूलाल जी जिन मुंगेरी लाल के हसीन सपनों की संकल्प यात्रा पर निकले हैं, वे कभी पूरे नहीं होंगे: कांग्रेस
बोकारो में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम कह सकते हैं कि मां दुर्गा हम लोगों की डिफेंस मिनिस्टर भी हैं. उसके बाद लक्ष्मी की पूजा होती है और हमारे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हैं. उन्होंने कहा कि महिला आरक्षण का सीधा लाभ महिलाओं को मिलने वाला है. बीजेपी नेता ने केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी उपस्थित जनसमूह को दी. वहीं उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.
बोकारो के भाजपा विधायक बिरंचि नारायण ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने यह संकल्प लिया है कि इस सरकार को हम चैन से बैठने नहीं देंगे. इस सरकार को हम जड़ मूल से उखाड़ कर बंगाल की खाड़ी में फेंकने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सिंहासन खाली करें क्योंकि बाबूलाल मरांडी आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस तरह सूर्य का पूर्व से उग कर पश्चिम में डूबना सत्य है, उसी तरह बाबूलाल मरांडी का 2024 में आना भी तय है. कोई ताकत बाबूलाल मरांडी को सत्ता में आने से नहीं रोक सकती है.