झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में नहीं है कोई कानून, अपराधियों को संरक्षण देती है सरकार: बाबूलाल मरांडी - babulal marandi said Jharkhand government gives protection to criminals

जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत चंदनकियारी में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को किया संबोधित. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि अगर 2019 में उनकी सरकार बनती है तो झारखंड को वैसा राज्य बनाया जाएगा, जैसे राज्य का सपना हर झारखंडवासी देखता है.

जनादेश यात्रा कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी

By

Published : Oct 15, 2019, 7:56 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 1:25 PM IST

बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में सभी दल लगातार चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं. इसी क्रम में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चंदनकियारी पहुंचे. चंदनकियारी के हटिया मैदान में जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार के कार्यकाल में भूखमरी, मॉब लिंचिंग जैसी बढ़ती घटनाओं पर जमकर तंज कसा.

देखें पूरी खबर


मॉब लिंचिंग के नाम से जानते हैं झारखंड को लोग
चंदनकियारी के जनादेश यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. इसलिए, वह जनता से सहयोग मांगने के लिए जनादेश यात्रा पर निकले हैं. अगर जनता का सहयोग और आशीर्वाद रहा तो झारखंड को नए सिरे से शिक्षित, स्वस्थ्य और स्वावलंबी झारखंड बनाने का काम करेंगे. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून ही नहीं है. यहां आए दिन चोरी, डकैती और हत्याएं हो रही हैं. यहां न बहू-बेटी सुरक्षित हैं न ही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार सफल ही हो रही है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के कितने विधायक हैं दागदार, देखिए पूरी लिस्ट


जेवीएम को सहयोग देने की जनता से की अपील
मरांडी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में अपराधियों का संरक्षण किया जा रहा है. झारखंड को लोग आज मॉब लिंचिंग के लिए जान रहे हैं. यहां मॉब लिंचिंग की जितनी घटनाएं हुई हैं, उतनी पूरे देश मे नहीं हुई हैं. पिछले 5 वर्षो में डबल इंजन की सरकार में 24 से अधिक लोगों की मौत भूख से हुई है. उन्होंने कहा कि अगर झारखंड में इस बार उनकी सरकार बनती है तो पांच साल में झारखंड को वैसा बनाया जाएगा, जिसका सपना हर झारखंडी देखता है.

Last Updated : Oct 16, 2019, 1:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details