बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव सिर पर है ऐसे में सभी दल लगातार चुनाव प्रचार अभियान में लगे हैं. इसी क्रम में जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी चंदनकियारी पहुंचे. चंदनकियारी के हटिया मैदान में जेवीएम के जनादेश यात्रा के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उन्होंने रघुवर सरकार के कार्यकाल में भूखमरी, मॉब लिंचिंग जैसी बढ़ती घटनाओं पर जमकर तंज कसा.
मॉब लिंचिंग के नाम से जानते हैं झारखंड को लोग
चंदनकियारी के जनादेश यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है. इसलिए, वह जनता से सहयोग मांगने के लिए जनादेश यात्रा पर निकले हैं. अगर जनता का सहयोग और आशीर्वाद रहा तो झारखंड को नए सिरे से शिक्षित, स्वस्थ्य और स्वावलंबी झारखंड बनाने का काम करेंगे. सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड में कानून ही नहीं है. यहां आए दिन चोरी, डकैती और हत्याएं हो रही हैं. यहां न बहू-बेटी सुरक्षित हैं न ही मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं पर रोक लगाने में सरकार सफल ही हो रही है.