बोकारोःकुष्ठ के उन्मूलन के लिए कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा मनाया जा रहा है और छात्र छात्राओं समेत आम लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे कि कुष्ठ उन्मूलन पर रोक लगाया जा सके. इसी क्रम में चास की रामनगर कॉलोनी में एनएससी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर ऑर्गनाइजेशन के निदेशक अनंत कुमार सिन्हा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और आम लोगों को कुष्ठ उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई.
बोकारोः कुष्ठ उन्मूलन की रोकथाम को लेकर जागरूकता शिविर, दिलाई गई शपथ
बोकारो में एनएससी वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कुष्ठ उन्मूलन अभियान को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान लोगों को कुष्ठ उन्मूलन को लेकर शपथ दिलाई.
इसे भी पढ़ें-रांची में कुष्ठ रोगी सुविधाओं से वंचित, मरीजों को मदद की दरकार
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आए अधिकारियों ने कुष्ठ बीमारी से संबंधित जानकारी उपस्थित लोगों को दी. वर्तमान समय में कुष्ठ का उन्मूलन पूरी तरह से संभव है. अगर समय रहते इस बीमारी का पता चल जाए और इसका इलाज शुरू कर दिया जाए तो इसके फैलाव को रोका जा सकता है. इस मौके पर ऑर्गनाइजेशन के निदेशक अनंत कुमार सिन्हा ने बताया कि 30 जनवरी से कुष्ठ उन्मूलन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसको लेकर हमारी संस्था ने कई जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया है. रामनगर कॉलोनी में लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक किया गया, ताकि समाज से कुष्ठ को पूरी तरह से मिटाया जा सके.