झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विस्थापितों के लिए जमीन न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश, जानें पूरा मामला - protest land for displaced

बोकारो के विस्थापित पुनर्वास की जमीन नहीं मिलने से नाराज हैं. इसको लेकर तीन युवकों विक्रम कुशवाहा, गणेश साव और वीरेंद्र ने DPLR कार्यालय के पास पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया.

attempt-to-self-immolation-due-to-non-availability-of-land-for-displaced
विस्थापितों के लिए जमीन न मिलने पर आत्मदाह की कोशिश, जानें पूरा मामला

By

Published : Dec 13, 2021, 11:11 PM IST

बोकारोःबोकारो के विस्थापित पुनर्वास की जमीन नहीं मिलने से नाराज हैं. इसको लेकर तीन युवकों विक्रम कुशवाहा, गणेश साव और वीरेंद्र ने DPLR कार्यालय के पास पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया.आत्मदाह से पहले मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक लिया और सिटी थाने ले आई.

ये भी पढ़ें-चारा घोटाला मामलाः सीबीआई की विशेष अदालत में डे-टू-डे सुनवाई, लालू प्रसाद यादव की ओर से रखा गया पक्ष

तीनों युवकों को थाने में बंद कर रखने के विरोध में विस्थापित सह कांग्रेस नेता मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. इस दौरान पुलिस के साथ विस्थापित नेता की गरमा गरम बहस भी हुई. लेकिन मौके की नजाकत को देखते हुए तीनों युवकों को बंद कमरे से बाहर निकाला गया, उसके बाद थाने में मौजूद चास के अंचलाधिकारी दिलीप कुमार के साथ आत्मदाह करने आए युवकों ने वार्ता की. विभाग के द्वारा जल्द इनकी समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया गया तो मामला शांत हुआ.


आत्मदाह करने आए विक्रम कुशवाहा ने बताया कि हम लोग बोकारो स्टील से विस्थापित हुए परिवार हैं लेकिन बीपीएलआर विभाग के द्वारा हम लोगों को हमारे हक की जमीन पुनर्वास के लिए नहीं दी जा रही है जबकि कार्यालय के द्वारा मोटी रकम लेकर जमीन का आवंटन किया जा रहा है. वहीं चार के अंचलाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि इन लोगों की डीपीएलआर से समस्या है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details