झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो में ऐश पॉन्ड टूटा, बांध टूटने से रावतडीह गांव में घुसा गंदा पानी - रावतडीह गांव में घुसा गंदा पानी

बोकारो के हरलाडीह थाना क्षेत्र के राउडीह में बीपीएससीएल और एचएससीएल की लापरवाही से ऐश पॉन्ड टूट गया. इससे गांव में पानी भरा गया और घरों में रखे सामान खराब हो गए.

ash-pond-in-bokaro-broken-dirty-water-entered-rawatdih-village-due-to-dam-break
बोकारो में ऐश पॉन्ड टूटा, बांध टूटने से रावतडीह गांव में घुसा गंदा पानी

By

Published : May 7, 2022, 11:08 PM IST

बोकारोः हरलाडीह थाना क्षेत्र के राउडीह में बीपीएससीएल और एचएससीएल की लापरवाही से ऐश पॉन्ड टूट गया. इससे गांव में पानी भरा गया और घरों में रखे सामान खराब हो गए. मजबूरी में लोगों को पेड़ों के नीचे ऊंचे स्थान पर शरण लेनी पड़ी.

ये भी पढ़ें-जमशेदपुरः काम के दौरान धंसा फ्लाई ऐश, दबकर मजदूर की मौत


बोकारो स्टील और बीपीएससीएल के ज्वाइंट वेंचर में चल रहे पावर प्लांट के ऐश पॉन्ड की सफाई का कार्य एचएससीएल कंपनी को दिया गया है . एचएससीएल द्वारा इस काम को करने के लिए स्थानीय एफएम इंटरप्राइजेज को जिम्मदारी दे दी गई है. आरोप है कि एफएम इंटरप्राइजेज की लापरवाही से काम करने के दौरान शनिवार को अचानक ऐशपॉन्ड टूट गया. इससे पॉन्ड किनारे बैठे राउतडीह के 25 घरों में रहने वाले 100 लोगों के घर में अचानक पानी घुस गया. देखते ही देखते घर का सारा सामान नष्ट हो गया और जानवर पानी में बह कर दूर चले गए. घर में रहने वाले लोग और बच्चे किसी तरह अपनी जान बचाकर ऊंचे जगह में पेड़ की शरण में जाकर बैठ गए.

देखें पूरी खबर


काला गंजी के ग्रामीण रावन रजवार ने बताया कि इस लापरवाही के बाद भी प्रबंधन ने लोगों की सुध नहीं ली है, जबकि लोगों के घर का खाने पीने का पूरा सामान नष्ट हो चुका है. लोग दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए हैं. लोगों का कहना है कि पहले भी प्रबंधन से इसकी आशंका जताई गई थी, लेकिन प्रबंधन की लापरवाही और ठेकेदार की मिलीभगत से इस तरह की घटना आज हुई है. लोगों का कहना है कि हम लोगों के घर में कई तरह की दिक्कत आ गई है. घर में खाने का सामान बर्तन कपड़ा बिछोना पूरी तरह से पानी में भीग कर खराब हो गया है. उपेंद्र रजवार ने बताया कि जानवर भी तेज बहाव में बह गए. जानकारी के मुताबिक 2 पॉन्ड में कार्य किया जाना है, जिसमें एक पॉन्ड में 20 करोड़ और दूसरे में 16 करोड़ खर्च होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details