झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कलाकार अजय ने रेत पर बनाया झारखंड का मानचित्र, स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं - झारखंडवासियों को शुभकामनाएं

15 नवंबर को झारखंड के 20 साल पूरे हो गए. इस अवसर पर पीएम मोदी समेत कई देश के कई नेताओं ने बधाई दी है. वहीं, बोकारो के कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये रेत पर झारखंड और धरती आबा बिरसा मुंडा की तस्वीर बनाकर झारखंडवासियों को बधाई दी है.

artist-ajay-wishes-jharkhand-foundation-day-by-drawing-a-map-on-sand-in-bokaro
झारखंड स्थापना दिवस

By

Published : Nov 15, 2020, 3:19 PM IST

बोकारो: जिले में चंदनकियारी के कलाकार अजय शंकर महतो ने सैंड आर्ट के जरिये झारखंड स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर रेत में आकृति बनाकर झारखंडवासियों को शुभकामनाएं दी है. शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे बालू की रेत में भव्य झारखंड का मानचित्र और धरती आबा बिरसा मुंडा का चित्र को बनाया गया है.

बालू की रेत पर सुंदर रंगीन रेत में बने आकृतिओं को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कलाकार अजय शंकर महतो का कहना है कि
इस तरह रेत में आकृति पर्व त्योहार और राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बनाते हैं, जिसे देखने के लिए बोकारो जिला और धनबाद जिला के लोग दूर-दराज से पहुंचते हैं. उन्होंने कहा कि नदी में रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहे हैं.

इसे भी पढे़ं:-बिरसा मुंडा जयंती और राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगांठ, अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि

15 नवंबर 2000 को बिहार से झारखंड अलग हुआ है. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती और झारखंड के 20 साल पूरे होने पर पीएम मोदी समेत कई आला नेताओं ने बधाई दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details