बोकारो:जिले के बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में शिक्षकों की मनमानी का मामला सामने आया है. हिस्ट्री के छात्रों को एक कॉलेज प्रबंधन की मनमानी झेलनी पड़ी है. वहीं छात्रों की समस्या को लेकर प्रिंसिपल से मिलने आए छात्र नेता को पुलिस पकड़ कर थाने ले गई. जिसके बाद कॉलेज के बाकि छात्र भी थाने पहुंच गए. जिसके बाद छात्र नेता को छोड़ दिया गया.
बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में शिक्षकों की मनमानी, शिकायत लेकर पहुंचे छात्र नेता को किया पुलिस के हवाले - etv news
बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में छात्रों की शिकायत लेकर पहुंचे छात्र नेता को पुलिस पकड़कर थाने ले गई. जिसके बाद छात्र विरोध करते हुए थाना पहुंच गए. छात्र कॉलेज प्रबंधन की मनमानी से परेशान हैं.
क्या है मामला:मामले को लेकर छात्रों ने बताया कि कॉलेज में हिस्ट्री का इंटरनल एग्जाम लिया जाना है. इस एग्जाम के बाद ही सेमेस्टर सिक्स का फॉर्म भरा जा सकता है. लेकिन जब छात्र इंटर्नल एग्जाम देने पहुंचे तो उनका एग्जाम लेने से मना कर दिया गया. छात्र हिस्ट्री विभाग की हेड डॉक्टर माधुरी कुमारी के पास पहुंचे थे. जिन्होंने इंटरनल एग्जाम लेने से सीधे मना कर दिया. उसके बाद छात्रों ने अपने नेता सुमन कुमार को इसकी सूचना दी. सुमन कुमार छात्रों की समस्या को लेकर कॉलेज के प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे. लेकिन उसी दौरान सेक्टर 6 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र नेता को पड़कर थाना ले आई. इसके विरोध में सभी छात्र थाने पहुंच गए और इसका विरोध जताया.
डीएसपी के पहुंचने के बाद छात्र नेता को पुलिस ने छोड़ा: मामले की नजाकत को देखते हुए सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार थाने पहुंचे. जिसके बाद पुलिस ने छात्र नेता को छोड़ दिया. छात्रों ने बताया कि लगातार विभाग की प्रमुख छात्रों को प्रताड़ित कर रही हैं. वहीं छात्र नेता सुमन कुमार ने बताया कि इंटरनल एग्जाम और कॉलेज से लगातार हो रहे साइकिल की चोरी और छात्राओं के साथ बदसलूकी की बात को लेकर प्रिंसिपल से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान थाने को इसकी सूचना दी गई और पुलिस बिना किसी वजह के उन्हें थाने लेकर चली आई.