बोकारोःझारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिससे सरकार और प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 14 हो गई.कोरोना का नया मामला बोकारो जिले से आया है. यहां एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है. गुरुवार की देर रात कोरोना संक्रमित एक और पॉजिटिव मामले सामने आने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार राज्य का 14वां कोरोना पॉजिटिव मरीज बोकारो का है. पीड़ित 33 वर्षीय नौजवान है. आज जो मामला सामने आया है वह भी तेलो वाली महिला के संपर्क में आने से जुड़ा है.
जानकारी के अनुसार चंद्रपुरा के पिपराडीह स्थित मस्जिद से 20 लोग निकाले गए थे. उन्हीं में से कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इस तरह राज्य में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 14 पहुंच गई है. इससे पहले 1मरीज की मौत हो चुकी है. साथ ही कुल 13 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है. रांची में मरीजों की संख्या 7, बोकारो में 6और हजारीबाग में 1 है.
यह भी पढ़ेंःकोरोना से झारखंड में पहली मौत, 12 मरीज अस्पताल में भर्ती