बोकारो:जिले के चंदनकियारी स्थित बरमसिया क्षेत्र अंतर्गत पुरुलिया-झरिया मुख्य पथ के टुमकुटांड़ के नजदीक हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई. 58 वर्षीय वृद्ध लखीराम दास की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई, जबकि इस घटना में एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार, पुरुलिया-झरिया मुख्य पथ के टुमकुटांड़ के पास एक ट्र्रैक्टर की चपेट में आकर साइकिल सवार कुसुमकियारी निवासी 58 वर्षीय लखीराम दास को धक्का मार दिया, जिससे उनकी मौत मौके पर ही हो गई, जबकि इस घटना में मयूरडूबी गांव निवासी दिवाकर बाउरी गंभीर रूप सें घायल हो गए. इसकी सूचना मिलने पर बरमसीया ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, गंभीर रूप सें घायल दिवाकर बाउरी को इलाज के लिए चंदनकियारी सीएचसी अस्पताल पहुंचाया.