झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी का मिशन 65 प्लस, 'लोकसभा में हाफ, विधानसभा में साफ' का दिया नारा

झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियों ने खुद को झोंक दिया है. इसी क्रम में चंदनकियारी विधानसभा के जोगीडीह में बीजेपी अमलाबाद मंडल के बूथ और शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई.

अमर बाउरी और योगेश्वर महतो

By

Published : Sep 8, 2019, 1:17 PM IST

चंदनकियारी/बोकारो: झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी जोरों पर है. कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है तो वहीं बीजेपी मिशन 65 प्लस पूरा करने की रणनीति पर भी जोर-शोर से काम कर रही है. इसी क्रम में चंदनकियारी विधानसभा के जोगीडीह में बीजेपी अमलाबाद मंडल के बूथ और शक्ति केन्द्र के प्रभारियों की बैठक हुई.

देखें पूरी खबर


इस बैठक की अध्यक्षता राधेश्याम सिंह ने की, जिसमें मुख्य रुप से बेरमो विधायक योगेश्वर महतो बाटुल और मंत्री अमर बाउरी उपस्थित थे. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर चर्चा हुई. जिसमें कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर जीत सुनिश्चित कराने के कई टिप्स दिए गए.

यह भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव 2019: पलामू की जनता का मेनिफेस्टो


क्या कहा अमर बाउरी ने
इस मौके पर मंत्री अमर बाउरी ने केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए बीजेपी को जन-जन की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में चंदनकियारी के साथ पूरे राज्य का विकास हुआ है. आगामी विधानसभा में पार्टी को इस विकास का फल जरूर मिलेगा और भाजपा फिर से सत्ता में आएगी.


क्या बोले योगेश्वर महतो
वहीं बेरमो के विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने कहा कि इस बार का लक्ष्य 65 प्लस का है. बैठक का मुख्य उद्देश्य अपने इसी लक्ष्य के लिए रूपरेखा तैयार करना था. 65 प्लस का मतलब है विपक्ष का सफाया. उन्होंने नारा दिया कि लोकसभा में आधा साफ विधानसभा में विपक्ष पूरा साफ. विधायक बाटुल ने गठबंधन में शामिल आजसू पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी गठबंधन धर्म जानती है, लेकिन हमारी सहयोगी पार्टी यह धर्म नहीं निभा रही है. जिसपर पार्टी की नजर है. विधायक ने कहा कि चंदकियारी सीट पर बीजेपी की टिकट पर इस बार भी अमर बाउरी लड़ेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details