चंदनकियारी, बोकारो:विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशी एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी कड़ी में चंदनकियारी स्थित केरकट्टा गांव के मुस्लिम समुदाय ने जनसंपर्क के दौरान चंदनकियारी से भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी का स्वागत किया. वहीं इस दौरान सभी ने भाजपा के पक्ष में वोट करने की बात भी कही.
भाजपा लोगों को जोड़ती है
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सदियों से चंदनकियारी में सभी समुदाय के लोग प्रेम-भाव से रह रहे हैं. भाजपा सरकार भी अपने सभी योजनाओं में देश और राज्य के सभी समुदाय के लोगों को साथ लेकर चलने का काम कर रही है. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना हो या आयुष्मान भारत योजना या फिर पेंशन योजना सरकार ने सभी धर्म के लोगों को इससे जोड़ा है.