रांची: चंदनकियारी के रविन्द्र भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के मंत्री अमर कुमार बाउरी मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत की.
झारखंड में फिर बनेगी डबल इंजन की सरकार, विपक्ष का होगा सूपड़ा साफ: अमर बाउरी - ईटीवी रांची झारखंड
चंदनकियारी स्थित रविन्द्र भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन पर्व सह सदस्यता अभियान का आयोजन किया गया. यहां अमर बाउरी ने कहा कि एक बार फिर से झारखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी और वह केंद्र के साथ मिल कर प्रदेश का विकास करेगी.
2019 में होगी डबल इंजन की सरकार
अमर बाउरी ने कहा कि अब नए और पुराने साथियों से मिलकर फिर एक बार 2019 के विधानसभा चुनाव में झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी जनता के विश्वास को जीतते हुए मिशन 65 के कार्यकर्ताओं को काम करना चाहिए.
जल संचयन भी बेहद जरुरी
इस अवसर पर पर्यावरण में आए असंतुलन पर बाउरी ने कहा कि पृथ्वी विषम परिस्थिति से गुजर रही है ऐसे समय लोगों को पानी संचय करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर हम जल संचयन की जागरूक नहीं हुए तो आने वाले दिनों में परिणाम गंभीर होगा.