बोकारो: चंदनकियारी के बिजुलिया में आयोजित विनोद बिहारी महतो की जयंती सह कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के भू-राजस्व और कला संस्कृति मंत्री अमर कुमार बाउरी उपस्थित रहे. उन्होंने विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उनको श्रद्धांजलि दी.
मंत्री अमर कुमार बाउरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा मैं विधायक रहूं या न रहूं, चंदनकियारी की जनता की सेवा करता रहूंगा. यह मेरा संकल्प और फर्ज भी है, सुबह हो या रात चंदनकियारी की जनता कभी भी मेरे पास आ सकती है. उन्होंने हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने 2014 में चंदनकियारी के एक बेटे को विधानसभा भेजने का काम किया था, वो बेटा आज भी अपना फर्ज निभा रहा है.
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री ने आजादी के 67 साल बाद महिलाओं को उनका अधिकार और सम्मान देने का काम किया है. आज महिलाएं घर से ही सखी मंडल के माध्यम से अपनी रोजी रोटी चला रही हैं. उन्होंने पूर्व विधायक उमाकांत रजक पर भी तंज कसा.
ये भी देखें- रांची: पीएम मोदी और स्मृति ईरानी की आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने वाले की जमानत याचिका खारिज
जनता फिर देगी सेवा करने का मौका
मंत्री ने कहा कि चंदनकियारी की जनता इस बार भी विकास, काम और उनके प्रति किए गए सेवा भावना को देखते हुए चंदनकियारी विधानसभा से प्रतिनिधित्व करने का मौका देगी. यहां की जनता मद, मुर्गा और दारू पर नहीं बल्कि विकास पर विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि हास्यास्पद और असंवैधानिक टिप्पणी पर किसी प्रकार की बयानबाजी नहीं करूंगा. हमलोग भारतीय जनता पार्टी के सिपाही हैं और असंवैधानिक बयानबाजी करना हमारी संस्कृति में नहीं है.
एक निशान, एक विधान का सपना पूरा
झारखंड सरकार के मंत्री सह चंदनकियारी विधायक अमर कुमार बाउरी ने कहा कि आज भारत कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत एक है. यहां एक निशान और एक विधान है. लेकिन, इसका इतिहास बहुत ही दुखद है. भाजपा ने अपने संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को इस अधिकार के लिए खोया है.
सरकार के 100 दिन ऐतिहासिक
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल के मात्र 100 दिन के अंदर कश्मीर से धारा 370 और 35ए को समाप्त करने का काम किया है. आज भारत का मुकुट कश्मीर बन गया है. उन्होंने कहा कि चंद्रयान 2 भले ही सफलता पूर्वक स्थापित नहीं हो सका, लेकिन हमारा प्रयास 95 प्रतिशत सफल रहा.
सरकार की योजना धरातल तक
उन्होंने कहा कि देश में जो भी योजनाएं चल रही हैं, वो सफल हैं. झारखंड में डबल इंजन की सरकार चल रही है. यहां सुकन्या योजना में बेटियों को पढ़ने के मौका मिल रहा है. पीएम आवास योजना के तहत दो कमरे, रसोई, बिजली, गैस, चूल्हा आदि के साथ गरीब अपने घर में गृह प्रवेश कर रहे हैं. राज्य में सातों दिन 24 घंटे बिजली पहुंचाने का काम राज्य के मुखिया कर रहे हैं.