झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः महिला ने लगाया अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप, हंगामा - city care hospital bokaro

बोकारो में प्रसूता ने सिटी केयर अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है. उसकी शिकायत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. प्रसूता शोभा देवी का कहना है कि उसने एक बेटे को जन्म दिया था, लेकिन बाद में उसे बेटी दिखाया गया.

city-care-hospital-accused-of-changing-children-in-bokaro
सिटी केयर अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप

By

Published : Mar 25, 2021, 11:11 AM IST

बोकारोः जिले के चास थाना क्षेत्र की गुजरात कॉलोनी मोड़ स्थित सिटी केयर अस्पताल पर बच्चा बदलने का आरोप लगाते हुए कई लोगों ने हंगामा कर दिया. हंगामे को देखते हुए चास पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की. पुलिस को पीड़िता के पति रोहित राम ने बताया कि उसके नवजात को अस्पताल के लोगों ने बदला दिया है. उनका आरोप है कि इसमें अस्पताल के डॉक्टर और नर्स शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-RIMS के ब्लड बैंक में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी निलंबित, बच्चे की हुई थी मौत

अस्पताल प्रबंधन ने किया आरोप से इनकार
पीड़िता के पति रोहित ने बताया कि उसकी पत्नी शोभा देवी ने सिटी केयर में एक बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन परिजनों को डॉक्टर और नर्स ने बच्चा नहीं दिखाया और बेटी होने की बात कही. बुधवार को परिजनों ने शोभा को बताया कि उसे बेटी हुई है तब शोभा ने बेटा होने की बात बताई. उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर शिशु बदलने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया. वहीं अस्पताल प्रबंधन इस आरोप से साफ इंकार कर रहा है.

पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक नहीं दी गई शिकायत
चास थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार ने बताया कि अस्पताल का रिकॉर्ड देखने के बाद यह बात सामने आई है कि जो आरोप परिवार के लोग लगा रहे हैं, वह सत्यता से दूर हैं. उन्होंने बताया कि शोभा देवी से पहले नुसरत प्रवीण अस्पताल में भर्ती हुईं थीं, जिस पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर पीड़ित पक्ष की ओर से लिखित शिकायत की जाती है तो बच्चों का डीएनए भी कराया जा सकता है. पीड़ित शोभा देवी का कहना है उसका बच्चा पूरी तरह से कमजोर पैदा हुआ था और जब उसे इस बच्ची की तस्वीर दिखाई गई तो वह पहले के बच्चे से बिल्कुल मेल नहीं खा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details