बोकारोः डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दल प्रचार के लिए मैदान में ताल ठोक रहे हैं. डुमरी उपचुनाव के लिए प्रचार में पार्टी के आला नेता जनता के द्वार पर पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को दिनभर और देर रात तक आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कई जनसभा की.
इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: सिर्फ झामुमो नहीं, सहयोगी दलों की भी होगी परीक्षा!
बोकारो में आजसू सुप्रीमो ने डुमरी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनता से वोट मांगे. गुरुवार के दिन उन्होंने ताबड़तोड़ सभाएं की. दिनभर छोटी-बड़ी सभा में लोगों को संबोधित किया. देर रात लगभग 10 बजे तक विभिन्न इलाकों में जाकर नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों से मिले. इस दौरान उन्होंने एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में वोट मांगे. उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से अपील करते हुए कहा कि भय, भ्रम और भ्रष्टाचार के खिलाफ में वोट करें. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने कहा था कि प्रत्येक वर्ष 2 लाख लोगों को रोजगार देंगे लेकिन किसी को रोजगार मिला क्या.
सुदेश महतो ने हेमंत सरकार के द्वारा लोगों से किये गए वादों को जनता को याद दिलाई. इसके अलावा उन्होंने अनेक मुद्दों को जनता के बीच में रखा और जनता से जवाब मांगा. इसके जवाब में आम लोगों ने नहीं में उत्तर दिया. आजसू प्रमुख ने कहा कि यह सरकार सिर्फ ठगने का काम किया है, जिसे जनता जान चुकी है कि इनके भ्रमजाल में नहीं फंसला है.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने डुमरी के लोगों को आम सभा के माध्यम से अपने पक्ष में करने के लिए भरपूर प्रयास किया. इन सभाओं में उनके साथ पाकुड़ के पूर्व विधायक मोहम्मद अकील अहमद भी उपस्थित रहे. अकील अहमद ने कहा कि भी आम लोगों से एनडीए प्रत्याशी को जीताने की अपील की. इसके अलावा पार्टी की ओर से डॉ. उषा सिंह एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी मंच पर उपस्थित रहीं. इस चुनाव प्रचार में आजसू आला नेता के साथ साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.