बोकारोःकसमार थाना क्षेत्र के बागदा गांव के पास साइकिल सवार दो सगे भाइयों को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने रौंद दिया. जिसमें से 11 साल एक बच्चे आशीष कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरा भाई अनूप कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है.
बेहतर इलाज करने का दिया निर्देश
गोमिया के आजसू विधायक डॉ. लंबोदर महतो सदर अस्पताल पहुंचकर घायल अनूप का हालचाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. जिसके बाद उन्होंने मृत बच्चे का पोस्टमार्टम जल्द कराने का भी निर्देश दिया. साथ ही कहा कि हादसे के बाद जिस प्रकार से ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हुई उसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. विधायक ने कहा कि मृतक परिवार को मुआवजा के साथ नियोजन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब मृतक के पिता प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता के बाद सहमत हो गए थे, तो अचानक पुलिस की ओर से कैसे लाठीचार्ज किया गया. यह समझ से परे है. उन्होंने प्रशासन को भी इस मामले की जांच कराने की मांग की.