बोकारो: बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने क्षेत्र के कई पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी स्टाप एसोसिएशन के कार्यालय में भी वो चुनावी चौपाल में शामिल हुए और उनकी समस्याओं को सुना, उन्होंने डीवीसी कर्मचारियों को समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.
बेरमो उपचुनावः कृषि मंत्री का दावा- महागठबंधन की जीत तय, कुमार जयमंगल सिंह के लिए वोट की अपील - बेरमो विधानसभा उपचुनाव
झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर नेताओं चुनावी प्रचार जारी है. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बेरमो विधानसभा के कई पंचायतों का दौरा किया और लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह वोट देने की अपील की.
इसे भी पढे़ं:- बोकारो में बीजेपी चुनाव प्रभारी ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, योगेश्वर महतो बाटुल को जीताने की बनाई रणनीति
मंत्री ने लोगों से बेरमो विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह को वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बेरमो की जनता ने राजेंद्र प्रसाद सिंह को पांच वर्षों के लिए चुना था, उनके असमय निधन से बेरमो की जनता काफी मर्माहत है, उनके बेटे और कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह को विधानसभा में भेजने की तैयारी जनता ने किया है, ताकि राजेंद्र सिंह के अधूरे सपनों को पूरा किया जा सके. उन्होंने बेरमो में जयमंगल सिंह की जीत का दावा किया.