झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By Election: ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 8 सितंबर को खुलेगा पिटारा

डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बोकारो जिले में सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. शाम पांच बजे तक बोकारो में 64.84 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग के बाद ईवीएम को सील किया गया और गिरिडीह स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया.

after voting EVM sealed regarding Dumri By Election in Bokaro
डिजाइन इमेज

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 9:03 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 10:28 PM IST

देखें वीडियो

बोकारोः जिले में डुमरी उपचुनाव को लेकर वोटिंग के बाद प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है. जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ. शाम पांच बजे तक मतदान का आंकड़ा 64.84 प्रतिशत रहा. देर शाम वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम को अधिकारियों की मौजूदगी में सील करके गिरिडीह में बने स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने किया शांतिपूर्ण मतदान का दावा, शाम 5 बजे तक 63.75 फीसदी मतदान

बोकारो में डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग संपन्न हुई. सुबह 7 बजे से 5 बजे तक चली वोटिंग में बारिश के बाद भी लोगों में काफी उत्साह देखा गया. मंगलवार को दोपहर बाद वर्षा के बावजूद लोग पोलिंग बूथ पर आते रहे और छाता लेकर कतार में अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. इस कारण शाम पांच बजे तक भारी संख्या में लोगों ने वोटिंग की. दोपहर तीन बजे तक 59.92 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन शाम 5 बजे तक ये आंकड़ा 64.84 फीसदी हो गया.

मंत्री सहित अन्य प्रत्याशियों की किस्मत कैदः बोकारो जिला में डुमरी उपचुनाव को लेकर वोटिंग के बाद मंत्री समेत सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गयी है. 8 सितंबर को पिटारा खुलने के बाद इनके भाग्य का फैसला होगा. बोकारो में मतदान खत्म होने के बाद ईवीएम को सील किया गया और गिरिडीह स्ट्रॉन्ग रूम के लिए रवाना कर दिया गया है. बता दें कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र कभी नक्सलियों का सेफ जोन माना जाता था. इस क्षेत्र में चुनाव पर नक्सलियों की काफी पकड़ हुआ करती थी. लेकिन आज पुलिस की मौजूदगी में पूरे विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. इसको लेकर जिला प्रशासन ने चैन की सांस ली है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details