झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: खुलेआम धड़ल्ले से बिक रहे है गुटखा-सिगरेट पर पुलिस का एक्शन, दुकान को किया गया सील - झारखंड की खबरें

बेरमो अनुमंडल के गोमिया मार्केट स्थित दुकानों में धड़ल्ले से गुटखा और सिगरेट बेचे जा रहे थे. जबकि सरकार के जारी गाइडलाइन में पहले से ही गुटका बैन है जबकि सार्वजनिक जगहों सिगरेट पीने पर भी मनाही है. जिसके खिलाफ पुलिस ने एक्शन लेते हुए दुकान को सील कर दिया है.

GOMIA
धड़ल्ले से बिक रहा है गुटखा

By

Published : Apr 30, 2021, 4:48 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 6:15 PM IST

बोकारो: कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन का एलान करते हुए कई गाइडलाइन जारी किए हैं, ताकि कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके. इसके साथ-साथ राज्य में गुटखा और कई तंबाकू उत्पाद पर भी बैन लगया गया है, लेकिन कई जिलों में आदेश को धत्ता बताकर गुटखा बेचा जा रहा है. इसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आज पुलिस ने गोमिया में गुटका-सिगरेट बेचने वाले दुकान को सील कर दिया.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़े-11 स्लीपर कोच को आइसोलेटेड में बदलने का था निर्देश, बदले गए 5 को भी किया गया सामान्य

बैन के बावजूद बिक रहा था गुटखा

बेरमो अनुमंडल के गोमिया मार्केट में तो धड़ल्ले से गुटखा बेचा जा रहा था. जानकारी के अनुसार युवक खुलेआम यहां सिगरेट फूंकते हुए और गुटखा खाते हुए दिख जाते थे. इस वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ सरकार लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए कई दिशा निर्देश दे रही है, वहीं दूसरी ओर लापरवाह संक्रमण को फैलाने वाले तंबाकू उत्पाद बेच रहे थे.

दुकान को किया गया सील

दुकान पर गुटका बेचे जाने की सूचना जैसे ही गोमिया पुलिस को लगी, वे तुरंत दल बल के साथ उस दुकान पर पहुंची और दुकान को सील कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर साड़म बाजार में कपड़ा व्यवसायी रतन कुमार और मुकेश कुमार के दुकान में भी कोरोना के गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए पाया गया. जहां सीआई सुरेश बरनवाल और गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा ने पाया की कपड़े की दुकान में करीब 50 लोग खरीददारी में जुटे थे. जिसके बाद प्रशासन ने दुकान सील कर दी.

Last Updated : Apr 30, 2021, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details