बोकारोः मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर डीडीसी की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि के साथ बैठक की गई. जिसमें जिला के डीईओ और सीसीआर डीएसपी भी मौजूद रहे. बैठक में परीक्षा केंद्रों को लेकर व्यापक चर्चा की गई. जिला में मैट्रिक में लगभग 23 हजार छात्र और छात्राएं हैं, वहीं इंटर में 21 हजार छात्र और छात्राएं हैं.
इसे भी पढ़ें- बूटरिया गांव से नक्सलियों को तो नहीं भेजी जाती थी विस्फोटक सामग्री, पुलिस कर रही जांच
डीडीसी जय किशोर प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 का प्रकोप अभी तक जारी है. इसलिए इंटर और मैट्रिक की परीक्षा में सेंटर्स की संख्या बढ़ेगी. क्योंकि 6 फीट की दूरी पर दो ही विद्यार्थी बैठेंगे और एग्जाम देंगे, इसी वजह से स्पेस की ज्यादा आवश्यकता है. इसलिए एग्जामिनेशन सेंटर के लिए स्कूल की संख्या बढ़ाई जा रही है. साथ ही इसमें सभी जनप्रतिनिधियों का मंतव्य लिया जा रहा है कि छात्रों को जो सेंटर दिया जाए, उसमें छात्रों को कम से कम दूरी तय करना पड़े.
साथ ही कहा कि सेंटरों पर सभी सुविधाएं रहे जैसे पानी, बिजली, शौचालय की सुविधाएं ठीक रहे. मई महीने में एग्जाम होना है और उस वक्त गर्मी काफी रहती है. सभी चीजों का ध्यान रखते हुए सेंटर का निर्धारण कर रहे हैं. वहीं मदरसा के एग्जाम की भी चर्चा इस बैठक में की गई, सभी बिंदुओं पर चर्चा है और सेंटर सुनिश्चित करने के बाद सरकार को भेजा जाएगा.