झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो: निलंबित मुखिया के आत्मदाह की सूचना पर दिन भर परेशान रहा प्रशासन - मुखिया पर सरकारी राशि के गबन का आरोप

चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत आड़िता पंचायत के निलंबित मुखिया ने आत्मदाह की घोषणा की. इसको लेकर प्रशासन दिन भर परेशान रहा. जब मुखिया प्रखंड परिसर नहीं पंहुची तो प्रशासन ने रहत की सांस ली.

administration disturbed over information of chief's self-immolation in bokaro
बोकारो प्रशासन

By

Published : Jun 19, 2020, 2:55 PM IST

बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत आड़िता पंचायत के निलंबित मुखिया बिजली देवी अपनी न्याय की मांग को लेकर प्रखंड परिसर में आत्मदाह की घोषणा की. इस सूचना पर चंदनकियारी पुलिस और प्रशासन दिनभर परेशान रहे. पांच बजे तक जब बिजली देवी प्रखंड परिसर नहीं पंहुची तो प्रशासन ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, चंदनकियारी प्रखंड के आड़िता पंचायत के मुखिया को 14वीं वित्तीय आयोग में सोलर लाइट खरीदारी में अनियमितता और सरकारी राशि के गबन आरोप में साल 2018 में निलंबित करते हुए उसके वित्तीय अधिकार को जब्त कर लिया है. जिसपर मुखिया ने प्रशासन पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाकर 18 जून को प्रखंड परिसर में आत्मदाह करने की घोषणा की थी.

उनका कहना था की उक्त वित्तीय साल में आड़िता समेत प्रखंड के अन्य 37 पंचायतो में एक ही आपूर्तिकर्ता से सोलर लाइट की खरीदारी की गई थी लेकिन किसी भी पंचायत के मुखिया पर कार्रवाई नहीं हुई. न्याय को लेकर उन्होंने आत्मदाह करने की घोषणा की थी. शाम तक बिजली देवी नहीं पंहुची तो प्रशासन ने चैन की सांस ली.

ये भी देखें-ICMR की टीम पहुंची पलामू, लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता की करेगी जांच

मौके पर सीओ मनोज कुमार, समेत बीडीओ वेदवंती कुमारी, पुलिस अंचल निरीक्षक विनोद कुमार गुप्ता, बरमसिया ओपी प्रभारी ललन रविदास, सियालजोरी थाना प्रभारी पूनम टोप्पो समेत अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details