बोकारो: चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत आड़िता पंचायत के निलंबित मुखिया बिजली देवी अपनी न्याय की मांग को लेकर प्रखंड परिसर में आत्मदाह की घोषणा की. इस सूचना पर चंदनकियारी पुलिस और प्रशासन दिनभर परेशान रहे. पांच बजे तक जब बिजली देवी प्रखंड परिसर नहीं पंहुची तो प्रशासन ने राहत की सांस ली.
जानकारी के अनुसार, चंदनकियारी प्रखंड के आड़िता पंचायत के मुखिया को 14वीं वित्तीय आयोग में सोलर लाइट खरीदारी में अनियमितता और सरकारी राशि के गबन आरोप में साल 2018 में निलंबित करते हुए उसके वित्तीय अधिकार को जब्त कर लिया है. जिसपर मुखिया ने प्रशासन पर सौतेला व्यवहार का आरोप लगाकर 18 जून को प्रखंड परिसर में आत्मदाह करने की घोषणा की थी.