झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अभिनेता जनार्दन झा ने सुशांत सिंह राजपूत को दी श्रद्धांजलि, कहा आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट की है जरूरत - Sushant Singh Rajput death in mumbai

बोकोरो के चंदनकियारी के रहने वाले अभिनेता जनार्दन झा ने सुशांत सिंह राजपूत की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी और चित्र पर माल्यार्पण की.

actor Janardan Jha paid tribute to Sushant Singh Rajput in Bokaro
अभिनेता जनार्दन झा ने सुशांत सिंह राजपूत की दी श्रद्धांजलि, कहा आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट की है जरूरत

By

Published : Jun 25, 2020, 1:31 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 1:39 PM IST

बोकारो: चंदनकियारी के रहने वाले अभिनेता जनार्दन झा के अगुवाई में सुशांत सिंह राजपूत को श्रद्धांजलि दी गई. जनार्दन झा ने कहा कि बिहार-झारखंड के कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरूरत है.

चंदनकियारी निवासी जनार्दन झा के नेतृत्व में चंदनकियारी स्थित सुभाष चौक में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जहां चंदनकियारी के कला प्रेमियों ने इस श्रद्धांजलि सभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सुशांत सिंह राजपूत के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

पढ़ें:बिहार : सुशांत की मौत का सदमा नहीं झेल पाईं भाभी, पूर्णिया में तोड़ा दम

मौके पर अभिनेता जनार्दन झा ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत बेहद उम्दा अभिनेता थे. वे मिलनसार और हंसमुख होने के साथ-साथ हमेशा अपनी गम को छिपाकर दूसरों के लिए समर्पित रहते थे. ऐसे में उनका आत्महत्या करना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि बिहार झारखंड के युवाओ में अभिनय की प्रतिभा कूट कूटकर भरी है. आज माया नगरी मुंबई के फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजा वाद हावी है. जिस कारण यहां के कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्रीज में ओछी नजर से देखा जाता है. अब इस क्षेत्र के कलाकारों को आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरुरत है. तभी बिहार झारखंड के कलाकार आगे बढ़ सकते हैं. जनार्दन झा ने कहा कि एमएस धोनी फिल्म की सफलता के बाद उनके साथ हाल ही में शिव नारायण तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म क्रेजी मनी, पानी समेत अन्य फिल्म आने वाली थी, जो सपना बनकर रह गई. श्रद्धांजलि सभा में समीर डे, बनमाली बाउरी, बिमल पाल, निर्मल दे,कन्हाई सेन, भरत शर्मा, विरंचि माहथा, सुभाष झा समेत अन्य लोग शामिल रहें.

सुशांत की ये थी आखिरी फिल्म

सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. सुशांत की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हुई थी. सुशांत सिंह राजपूत ने टीवी सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सुशांत सिंह राजपूत ने सीरियल 'पवित्र रिश्ता' में मुख्य भूमिका निभाई थी, जिसके लिए उन्हें खूब पसंद भी किया गया था. इसके बाद एक्टर ने जरा नचके दिखा और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शो में भी खूब वाह वाही लूटी. एक्टर ने फिल्म 'काय पो चे' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा. इसके बाद वह शुद्ध देसी रोमांस, एम.एस धोनी, सोन चिरैया और छिछोरे जैसी कई फिल्म में नजर आ चुके हैं. उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा है, जिसमें नजर आने वाले हैं. फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 1:39 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details