झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एक करोड़ का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, ढाई साल से था फरार - एक करोड़ का गबन करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चास पुलिस ने 1 करोड़ 15 हजार रुपए का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने बैंक ऑफ इंडिया से लोन लिया था लेकिन इसे नहीं चुकाया. ढाई साल पहले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था और तब से वह फरार चल रहा था.

accused arrested for not repaying the loan in bokaro
बोकारो में एक करोड़ का गबन करने वाला गिरफ्तार.

By

Published : Feb 10, 2021, 3:47 PM IST

बोकारो: चास पुलिस ने 1 करोड़ 15 हजार रुपए का गबन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम रोहित राज उर्फ संजय सिंह है और यह ओम साईं सेल्स का प्रोपराइटर है. रोहित ने बैंक ऑफ इंडिया से एक करोड़ 15 हजार रुपए का लोन लिया था, लेकिन इसे नहीं चुकाया. लोन नहीं चुकाने पर बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन ने चास थाने में मामला दर्ज कराया था.

देखिये पूरी खबर

यह भी पढ़ें:लालू यादव की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार मामले की नियमित सुनवाई शुरू

चास इंस्पेक्टर रामप्रवेश सिंह ने बताया कि 2015-16 में बंशीडीह तारानगर निवासी रोहित राज ने बैंक औफ इंडिया से एक करोड़ 15 हजार रुपए का कर्ज लिया था जो बैंक को नहीं लौटाया. ढाई साल पहले रोहित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था. रोहित की पत्नी और दो भाई पहले से जेल में बंद हैं. उन्होंने बताया कि अभियुक्त ढाई साल से फरार चल रहा था जिसकी तलाशी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. बुधवार को पिंडराजोरा से आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details