बोकारो: जिले के चास थाना अंतर्गत यूनाइटेड बैंक जो की वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक में तब्दील हो गया है. बैंक को जाली डीड दिखा कर दो लोगों ने बैंक को एक करोड़ से अधिक का चूना लगाया है.
जमीन का जाली डीड पर उठाया लोन
इसकी जानकारी बैंक को तब हुई, जब दोनों अभियुक्तों ने बैंक से लिए हुए लोन को नहीं चुकाया. उसके बाद बैंक कर्मी उनकी ओर से दिए गए जमीन डीड के माधयम से जमीन लेने पहुंचे तो, पता चला कि डीड जाली है. उसके बाद यूनाइटेड बैंक के प्रबंधक ज्योति रंजन ने साल 2019 में चास थाना में दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. बता दें कि अभियुक्त राहुल कुमार की ओर से यूनाइटेड बैंक से 36 लाख रुपए का लोन लिया गया था. राशि जमा नहीं करने पर ब्याज के साथ वह राशि 30 नवंबर 2019 को बढ़कर 54 लाख 23 हजार हो गया. दूसरा अभियुक्त शशि भूषण तिवारी ने साल 2015 में बैंक से 40 लाख का लोन लिया था, जिसका ब्याज के साथ राशि 30 नवंबर 2019 तक बढ़कर 56 लाख 45 हजार हो गया था.