झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो के छिलका पुल के पास बोलेरो लूट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, कई सामान बरामद - बोकारो न्यूज

एयरटेल कंपनी से जुड़े शख्स से बोकारो में छिलका पुल के पास से बोलेरो लूट मामले (Bolero robbery case in Bokaro)में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस ने कई सामान भी बरामद कर लिए हैं.

Bolero robbery case in Bokaro
बोलेरो लूट मामले

By

Published : Nov 18, 2022, 10:14 PM IST

बोकारो:बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि गोमिया थाना कांड संख्या 118 -22 का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर लगभग 2:30 बजे एयरटेल कंपनी की बोलेरो लूट ली गई (Bolero robbery case in Bokaro) थी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही छापेमारी में देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें-त्तराखंड के चमोली में बड़ा सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरा यात्री वाहन, 12 लोगों की मौत

बता दें कि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर लगभग 2:30 बजे छिलका पुल से पहले काली मंदिर के पास गोमिया कथारा रोड किनारे ग्रे एवं लाल रंग की बिना नंबर प्लेट के टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल से मुंह ढंक कर तीन व्यक्ति आए और बंदूक निकाल कर डरा धमकाकर बोलेरो वाहन संख्या jh10 बी डब्ल्यू -7370 गाड़ी पर लदा सामान, बोलेरो गाड़ी, काम कर रहे लोगों के रुपये और मोबाइल लूटकर गोमिया की तरफ भाग निकले. इसके बाद गोमिया थाने में केस दर्ज कराया गया था.

क्या कहते हैं अफसर


इस कांड में बोकारो पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुसार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो के निर्देश पर छापेमारी के लिए टीम गठित की गई. छापेमारी दल ने 27 अक्टूबर 2022 को ही दुग्धा थाना क्षेत्र से लावारिस हालत में लूट की गई बोलेरो गाड़ी एवं उसमें रखे सामान मिल गया था. लेकिन घटना में शामिल अपराधियों का कुछ पता नहीं चल पाया था.

बेरमो डीएसपी सतीश चंद्र झा ने बताया कि अनुसंधान के दौरान तकनीकी शाखा बोकारो की मदद से संदिग्ध अपराधी अनूप नाथ देव निवासी ग्राम चंदनावाद का नाम प्रकाश में आया. इसमें दो अन्य आरोपी भी शामिल हैं. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी के घर से कांड में इस्तेमाल की गई लाल रंग की मोटरसाइकिल, दो नंबर प्लेट, अभियुक्तों द्वारा उपयोग में लाए गए मोबाइल नंबर तथा एक देसी कट्टा, एक सिक्सर लोहे की पिस्टल एवं 10 जिंदा कारतूस, 12 जिंदा काटी कारतूस, 7 खोखा, 4 अन्य गोली आदि बरामद किया है. पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. हालांकि उसके नाम का खुलासा नहीं हुआ है.

छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक राजेश रंजन गोमिया थाना ,कन्हैया राम दुग्दा थाना प्रभारी, अनुज प्रसाद गोमिया थाना, रोहित कुमार दुग्दा थाना, भीमसेन प्रसाद दुग्दा थाना सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details