झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ESL स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, चार मजदूर घायल - Jharkhand News

बोकारो के इलेक्ट्रोस्टील स्टील लिमिटेड प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है (Accident in ESL Steel Plant Bokaro), जहां चार मजदूर घायल हो गए. सभी का इलाज बोकारो जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 15, 2022, 9:39 PM IST

बोकारो: जिला के चंदनक्यारी प्रखंड के सियालजोरी इलाके में स्थित वेदांता ग्रुप के इलेक्ट्रोस्टील स्टील लिमिटेड प्लांट में बड़ा हादसा हुआ है (Accident in ESL Steel Plant Bokaro). उसमें काम करने वाले 4 मजदूर झुलस कर घायल हो गए हैं. घटना के बाद उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. घटना ईएसएल स्टील प्लांट के एमआरएसएस सब-स्टेशन में करीब 10:30 बजे घटी है.



ये भी पढ़ें:गिरिडीह में लौह फैक्ट्री में मजदूर की मौत, प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

कैसे घटी घटना: बताया जा रहा है कि एलबी इंजीनियरिंग नाम के ठेका कंपनी के कुछ मजदूर ईएसएल प्लांट में एमआरएसएस सब-स्टेशन के वेक्यूम सर्किट ब्रेकर में मेंटेनेंस का काम कर रहे थे. इसी बीच जोरदार फ्लैश हुआ, जिससे आग लग गई और मजदूर उसकी चपेट में आ गए. घटना के बाद ईएसएल के फायर डिपार्टमेंट की टीम मौके पर पहुंची और स्तिथि को नियंत्रण में किया.चारो घायल मजदूर के नाम पार्थ प्रतिम मांझी (26), अनिर्बन मैती (19), साहिब भुनिया (23) और पलाश पाल (28) हैं. सभी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं.

विधायक ने कहा प्रबंधन की है घोर लापरवाही: बीजीएच अस्पताल में पहुंचे चंदनक्यारी के पूर्व विधायक उमाकांत रजक ने इस घटना को ईएसएल प्लांट प्रबंधन की घोर लापरवाही बताया है. चास एसडीओ दिलीप सिंह शेखावत ने कहा इस घटना को लेकर प्रशासन संजीदा है. घटना से जुड़े हर तथ्य की जांच की जाएगी. इधर जिले के फैक्ट्री इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि वह घटनास्थल पहुंचकर इस मामले की जांच करेंगे. मालूम हो कि पिछले साल 28 सितंबर 2021 को इसी तरह की हुई घटना में ESL स्टील प्लांट में 29 मीटर ऊंचाई से लिफ्ट के जमीन पर गिर जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी जबकि, तीन मामूली रूप से घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details