बोकारो: जिले में सेविका सहायिकाओं की वर्षों पुरानी मांग मानदेय वृद्धि को कैबिनेट से पास किए जाने के बाद पूरे राज्य में खुशी का माहौल है. राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार के फैसले पर खुशी का इजहार करने के लिए जिले भर की सेविका और सहायिका (Abhar yatra for honorarium increase ) डीसी कार्यालय आभार यात्रा निकालकर पहुंची.
यह भी पढ़ें:जिसके पास होगा 1932 का कागज, वही कहलायेगा 'झारखंडी', जानिए क्या हैं हेमंत सरकार के फैसले के मायने
सेविका और सहायिका में खुशी का माहौल: आभार यात्रा के दौरान सभी सेविका और सहायिका अबीर गुलाल लगाते हुए झारखंडी गानों में थिरकते नजर आईं. डीसी कार्यालय के पास जिले भर से आई सेविका और सहायिकाओं ने हेमंत सोरेन की सरकार को बधाई दी और मानदेय वृद्धि के लिए आभार जताया. इस दौरान जेएमएम जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष समेत कई नेताओं का फूल की माला से स्वागत किया गया. मामले में बात करते हुए जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने कहा कि जिस प्रकार से हेमंत सोरेन की सरकार ने पिछले कैबिनेट में फैसला लिया है. वह फैसला झारखंड के हित में और लोगों के लिए लिया गया है.
उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी मांग जिसे पिछली सरकारों ने सेविका और सहायिकाओं के प्रदर्शन के दौरान डंडे चलाकर दबाने का प्रयास किया था. इस सरकार ने उसे पूरा कर सेविका और सहायिकाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है.