बोकारो: जिले के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 8 बी के क्वार्टर नंबर 2618 में होम क्वॉरेंटाइन के दौरान एक प्रवासी मजदूर ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक की पहचान प्रकाश कुमार के रूप में हुई है.
मृतक की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है, जो बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. बता दें कि कुछ दिन पहले 13 मई को युवक महाराष्ट्र से बोकारो आया था. जो 14 मई से सदर अस्पताल के डॉक्टरों की सलाह पर होम क्वॉरेंटाइन में था.