झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारोः आपसी विवाद में चली तलवार, 6 लोग पहुंचे अस्पताल

बोकारो के नावाडीह थानाक्षेत्र में बकरी को लेकर उठे विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. दोनों पक्षों ने अलग-अलग आवेदन कर थाने में मामला दर्ज कराया है.  घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो अस्पताल रेफर किया गया है.

बोकारो के नावाडीह थानाक्षेत्र में हिंसक झड़प

By

Published : Jun 17, 2019, 10:51 PM IST

बोकारोः जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र के बिरनी पंचायत के सिमराबेड़ा गांव में बकरी को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें एक पक्ष से छह लोग और दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हो गए. जिसको प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो अस्पताल रेफर किया गया है. घटना को लेकर दोनो पक्षों ने अलग अलग आवेदन देकर थाने में मामला दर्ज कराया है.

ये भी पढ़ें-गोली की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे धोनी के शहर के लड़के! मैक्ग्रा से ले रहे टिप्स

घटना के संबध में सिमराबेड़ा निवासी सजाद अंसारी ने बताया कि मकान बनाने के लिए घर के बहार ईट रखा हुआ था. पड़ोसी मुकत्तार अंसारी का बकरी ईट पर चढ़कर ईट गिरा दे रहा था जिसे लेकर विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद मुकत्तार अंसारी, मो. इमरान अंसारी, मो. रिजवान अंसारी, मो. सोहेल और सरजहां अंसारी ने लाठी और लोहे के रॉड से हमला कर दिया. बचाव करने आये बाबुजान अंसारी, भाई नौसाद अंसारी, मो मुस्ताक अंसारी, बहन सलमा खातुन और भाभी रिजवान खातुन पर भी हमलाकर घायल कर दिया गया. सभी को प्राथमिक उपचार के बाद बोकारो रेफर किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details