बोकारो:जिले में चास पुलिस ने कुशवाहा नगर में छापेमारी कर 45 बोतल अवैध विदेशी शराब और बीयर का बोतल के साथ एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि चास के तेली डीप कुशवाहा नगर में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है, जिसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद चास थाना प्रभारी अमिताभ राय ने छापेमारी की.
बोकारो: अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी, 45 बोतल शराब के साथ 1 गिरफ्तार - बोकारो में अवैध शराब कारोबारी के खिलाफ छापेमारी
बोकारो के चास में पुलिस ने छापेमारी कर 45 बोतल अवैध विदेशी शराब और बीयर की बोतल जब्त की है. पुलिस ने कारोबारी बब्लू सरकार को भी हिरासत में लिया है. अवैध शराब के खिलाफ पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.
अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें:- बोकारो: एफसीआई गोदाम में घुसा बारिश का पानी, अनाज हो रहा बर्बाद
बोकारो जिला में चल रहे अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ पुलिस सघन छापामारी अभियान चला रही है. चास थाना प्रभारी अमिताभ राय की अगुवाई में भी एक टीम का गठन किया गया, जिसने गुप्त सूचना के आधार पर तेलीडीह कुशवाहा नगर में बब्लू सरकार के घर पर छापामारी किया की. इस दौरान घर में छुपाकर रखे विदेशी शराब की 45 बोतल जब्त किया.